Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'सैनिक का धर्म बस देश…' शहीद हवलदार झंटू अली के...

Viral Video: ‘सैनिक का धर्म बस देश…’ शहीद हवलदार झंटू अली के जनाजे में भाई ने भरी हुंकार, जो कहा वो सुनने के बाद खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Date:

Related stories

Viral Video: हवलदार Jhantu Ali Shaikh पहलगाम टेरर अटैक के बाद कश्मीर के उधमपुर में हुए आतंकवादी विरोधी अभियान के दौरान इस देश के लिए शहीद हो गए। उनकी शहादत हमेशा याद की जाएगी और ऐसे में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हवलदार के भाई ने उनके जनाजे से हुंकार भरते हुए दिखे। उन्होंने कहा एक सैनिक का ना कोई धर्म होता है ना कोई जाति। उनका धर्म सिर्फ देश होता है। सोशल मीडिया पर यह Video Viral हो रहा है जो देखने के बाद निश्चित तौर पर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए सुनते हैं।

Viral Video में झंटू अली शेख के भाई ने बयां किया इस तरह दर्द

वायरल वीडियो में शहीद हवलदार Jhantu Ali Shaikh के भाई कहते हैं कि “एक सैनिक का ना तो कोई जात होता है ना कोई कोई धर्म होता है। बोल कर दिखा दे भारतीय सेना हिंदू है। भारतीय सेना मुसलमान है। भारतीय सेना एक ऐसी संस्था है जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन और पारसी एक ही थाली में खाते हैं। एक ही बर्तन में खाना बनता है। अगर भाईचारा देखना है तो फौज में आ जाओ। भाई आज दुनिया में नहीं रहा इसकी जगह कोई पूरा नहीं कर सकता। इसकी भरपाई इसकी फैमिली इसके बच्चे की भरपाई कोई नहीं कर सकता लेकिन उससे ज्यादा सबसे ज्यादा गर्व है कि जो भाई इस देश के लिए जनता के लिए अपनी जान को आहुति दिया है।”

वायरल वीडियो में भाई ने बताया झंटू अली शेख की शहादत को भगवान की मर्जी

Viral Video में वह कहते हैं कि आपने सुना होगा न्यूज़ चैनल में देखा होगा। कश्मीर में पहलगाम में हिंदुओं को चुन-चुन के मारा गया। इस हिंदू भाई का बदला लेने के लिए मेरे भाई Jhantu Ali Shaikh को जब उसकी सूचना मिला। दुश्मन छुपा हुआ है तो भाई ने छोटी सी टुकड़े लेकर पहुंच गया।बाकी ऊपर वालों की जो मर्जी था वही हुआ। @ranvijaylive x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग भावुक नजर आ रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories