Viral Video: कभी-कभी मां से पंगा लेना इतना भारी पड़ जाता है कि, लेने के देने पड़ जाते हैं. यह बात अक्सर लोगों के साथ हुई होगी. लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बेटे से एक महिला कुछ कह रही है लेकिन उसका बेटा सुन नहीं रहा है. जिसकी वजह से उसे गुस्सा आ जाता है और वह बदला लेने के लिए अपनी बहू को बुलाती है और कुछ ऐसा करती है जिसकी वजह से उसकी पिटाई हो जाती है.
मां से पंगा लेना बेटे को पड़ा भारी
यह फनी वायरल वीडियो है. इसे देखने के बाद यूजर को काफी हंसी आ रही है. इस वायरल वीडियो को ramsafamily नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने बेटे से कुछ काम करने को बोल रही है. लेकिन बेटा उसे बार-बार मना कर रहा है. जिसकी वजह से महिला को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया. गुस्सा आने के बाद महिला अपनी बहू को बुलाती है और कहती है कि यह चाय के लिए कुछ गलत बोल रहा है. यह बात सुनते ही बहू को गुस्सा आ जाता है और वह अपने पति को पीट देती है . इस तरह महिला अपना बदला लेती है.
Viral Video देख यूजर्स कर रहे कमेंट
इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में शेयर किया गया है. वीडियो रियल नहीं बल्कि इसे कंटेंट ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर यह लिखता है, कांड कर दिया आंटी ने. दूसरा लिखता है, आज के बाद भैया कभी चाय नहीं मांगेंगे. इस वीडियो को देख यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं.उन्हें काफी हंसी आ रही है.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।