Viral Video: पैसों को देखते ही अच्छे से अच्छे लोगों का ईमान डोल जाता है. इसके सामने सारे रिश्ते फेल नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक महिला पैसे गिन रही होती है. तभी उसका लालची बेटा आ जाता है. इसके बाद वो उसे लालच से देखना शुरु कर देता है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि, मां अपने लालची बेटे की क्लास लगा देती है. ये एक मजेदार संदेश देता हुआ वीडियो है.
मां ने लालची बेटे की लगाई क्लास
इस Viral Video को officialrohitsaluja नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला पैसों को गिन रही है, तभी उसका बेटा आ जाता है. महिला अपने बेटे से पूछती है कि, तुम्हें गिनती आती है. इस पर लड़के को लगता है वो पैसे गिनवाएगी और कुछ पैसे निकाल लूंगा. लेकिन तभी महिला कहती है कि, कुकर में जब चार सीटियां आ जाएं तो बंद कर देना. मां के इस जवाब से बेटे को झटका लग जाता है.
Viral Video देख यूजर्स महिला की कर रहे तारीफ
आपको बता दें, ये वीडियो रियल नहीं रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को हालहि में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस पर 56000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, आंटी का स्वैग. दूसरा लिखता है, क्या इतना बुरा हूँ मैं माँ !. तीसरा लिखता है, ट्रस्ट शुरु यहीं से शुरु होता है.