Viral Video: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है और निश्चित तौर पर दूल्हा और दुल्हन इस यादगार पल को समेटने में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं। शादी की तमाम वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे जो अक्सर वायरल होते हैं। जहां शादी में कई दफा कुछ ऐसे ड्रामे हो जाते हैं जिसकी शायद कल्पना भी नहीं की गई होती है। इस सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दूल्हा फोटोशूट के दौरान बच्चों को परेशान करते हुए देख बिफर उठता है। वह जिस तरह से हंगामा करता है वह लोगों को भी चर्चा में है।
क्यों वायरल वीडियो में दुल्हे को आया गुस्सा
वीडियो को घर के क्लेश x चैनल से शेयर करके कैपश्न में लिखा गया, “दूल्हे ने अपनी शादी के फोटोशूट में बच्चों को घुसते हुए देखा और ऐसे में वह कहता है कि अपने बच्चों को कंट्रोल करो या पैसे ले लो। मेरा शूट खराब मत करो।” वायरल वीडियो में स्टेज पर माइक से दुल्हा कहता हुआ नजर आता है कि आप अपने बच्चों को अपने पास बिठा ले पैसे कम है तो हमसे आकर ले जाइए। शूट खराब मत करिए। वायरल वीडियो में दूल्हे के इस बेवफापन को देखकर लोग शॉक्ड रह गए हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है।
दूल्हे के रवैये पर Viral Video में क्या बोल रहे यूजर्स
वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दुल्हन अपने होने वाले पति को देखती रहती है। x चैनल पर इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और एक यूजर ने कहा, “इतना पैसा देखकर बच्चे पागल हो जाते हैं।” दूसरे ने कहा इनकम टैक्स वाले से कोई छापा मरवाओ तो एक ने लिखा टीचर है यह। एक यूजर ने कहा यह किस तरह का जवाब था। कुछ लोग इस पर चटकारे ले रहे हैं तो कुछ लोगों को यह बर्ताव समझ से पड़े नजर आया। दूल्हे के रवैये पर यूजर्स सवाल उठाते हुए दिखे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






