Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरViral Video : बीवी की ख़ामोशी को हल्के में लेकर चैन की...

Viral Video : बीवी की ख़ामोशी को हल्के में लेकर चैन की नींद सोना आदमी की बना सबसे बड़ी गलती, देखें पत्नी के माया जाल में कैसे फंसा?

Date:

Related stories

Viral Video : अगर आपकी बीवी भी अचानक से चुप हो जाए और किसी भी बात पर ना लड़े तो समझ जाना कोई गहरी चाल है. ये हम इस लिए बोल रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक एक ऐसी ही चंट महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. ये महिला चुप रहकर अपना काम पति से निकलवाने के लिए एक ऐसा जाल बुनती है, जिसके चक्कर में बेचारा शौहर आ जाता है. आदमी अपनी पत्नि के बदले हुए रुप से इतना ज्यादा खुश होता है उसका अंजाम भूल जाता है. ये वायरल वीडियो काफी फनी है. इसे देख आपको हंसी आ जाएगी.

चंट पत्नी ने पति को बनाया बेवकूफ

इस Viral Video को adityankita2025 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस कंटेन्ट क्रिएटर ने मनोंरजन के लिए बनाया है.

Watch Post

वीडियो है तो कुछ ही सेकंड का लेकिन पति और पत्नी के बीच की ऐसी केमिस्ट्री दिखाता है, जिसे देख लोगों के चेहरे खिल उठते हैं. वीडियो में एक आदमी बिस्तर पर सोते -सोते ये सोच रहा होता है, उसकी पत्नी चिल्ला नहीं रही है. अब वह खामोश है, लगता है कि, वह सुधर गई है. वहीं, दूसरी तरफ पत्नी सोच रही होती है कि, एक बार ऑर्डर किया हुआ पार्सल आने दो फिर बताती हूं. पति अभी तक पत्नी की जिस खामोशी से खुश हो रहा था. वह उस पर ही भारी पड़ता हुआ दिख रहा है.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

पति और पत्नी के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 दिन पहले ही अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 63000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘बहुत ही अच्छा तरीका है’. दूसरा लिखता है कि, ‘ये अच्छा है काम बनाओ और सबक सिखाओ. तीसरा लिखता है कि, पार्सल आने के बाद क्या हुआ? इस वीडियो को देख यूजर्स हंस रहे हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories