Home Viral खबर Viral Video: तौबा-तौबा ! रमजान में बच्चे के साथ ये क्या कर...

Viral Video: तौबा-तौबा ! रमजान में बच्चे के साथ ये क्या कर रहे मौलाना साहब, हरकत देख यूजर बोला ‘समझ से परे’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बांग्लादेश का वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें मौलाना साहब बच्चों को चूमते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स को गुस्सा आ रहा है।

Viral Video
Picture Credit: Yusuf Khan x Viral Video

Viral Video: दुनियाभर में इस्लाम मानने वाले लोगों का पाक माह रमजान शुरु हो चुका है। ये पूरा महीना दया, माफी, मदद, इबादत और इंसानियत के रास्ते पर चलने वाला है। लेकिन इस बीच एक मौलाना साहब का एक वायरल वीडियो सुर्खियों में आ गया है। जिसमें दावा किया जाने लगा कि, मौलाना गंदी तरह से मासूम बच्चों को चूम रहे हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। ये घटना पड़ोसी देश बांग्लादेश की है। रमजान के महीने में मौलाना साहब की ये हरकत किसी के गले नहीं उतर रही है।

Ramadan में ये क्या कर रहे मौलाना साहब ?

ये चौंका देने वाला Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के Yusuf Khan हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसमें बांग्ला भाषा में लिखा हुआ है जिसका मतलब है, “जमात के आमिर का चुम्बन अब हंसी का विषय नहीं रहा। हमें इस बारे में गंभीर होना होगा, खासकर कल के बच्चों के चुंबन वाले वीडियो देखने के बाद। मैंने वीडियो में हर बच्चे को डरा हुआ देखा। जमात की इन पीडोफिलिक गतिविधियों को रोका जाना चाहिए।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, मौलाना आते हैं और कुर्सी पर बैठे अन्य बच्चों को चूमने लग जाते हैं। वो एक साथ कई सारे बच्चों को चूम रहे हैं। इस दौरान बच्चे असहज होते हुए दिख रहे हैं।

रमजान के महीने में मौलाना की वायरल हो रही इस घटना के वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। ये खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो और कैप्शन के आधार पर बनाई गई है।

Viral Video लोगों के गले से नहीं उतर रहा

Ramadan के पाक महीने में मौलाना की ये हरकत लोगों को हैरान कर रही है। ये वायरल वीडियो एक्स पर 3 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ये समझ से परे है’। दूसरा लिखता है कि, ‘ये चल क्या रहा है’? ये वीडियो लोगों के गले नहीं उतर रहा है।

Exit mobile version