Viral Video: दुनिया में सारे-रिश्ते नाते धोखा दे देते हैं, लेकिन कुत्ता इकलौता ऐसा जीव है जो कि, कभी भी धोखा नहीं देता और ना ही फरेब करता है। यही वजह है कि, कुत्ते की वफादारी की खूब मिसाल दी जाती है। अगर आप भी डॉग से ऐसी ही वफादारी की उम्मीद करते हैं तो सावधान हो जाें क्योंकि, कलयुग आ चुका है और इस जानवर ने भी फ्रॉड करना सीख लिया है। सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें वह खाने के लिए ऐसी नौटंकी करता है कि, देखने वाले सन्न रह जाते हैं।
खाने के लिए कुत्ते ने दिया धोखा
ये Viral Video को ekthizindagi नाम के Instagram Account पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कुत्ता हाथ को उठाकर चल रहा है।
Watch Post
इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि, जैसे वह बीमार है या फिर उसे चोट लगी हुई है। कुत्ते की हालत को देख किसी को भी तरस आ सकता है। इस बेजुबान की हालत को देख वहां पर मौजूद एक शख्स खाने के लिए उसे कुछ देता है। जैसे ही इस कुत्ते को खाने को मिलता है वह दौड़ लगा देता है। अभी तक जो कुत्ता बीमार और लाचार दिख रहा था, वो अचानक से ठीक हो जाता है खाना लेकर भागने लग जाता है। कुत्ते की इस चतुराई को देख लोग दंग हैं।
Viral Video देख यूजर्स को चौंका रहा
कुत्ते की चंटाई से भरा ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है। इस वीडियो को 62000 से ज्यादा लागों शेयर कर चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक यूजर लिखता है कि, ‘संगति का असर है भाई’। दूसरा लिखता है कि, ‘जरुर इंसानों से ही सीखा है’। तीसरा लिखता है कि, ‘कुत्ता भी ये जानता है कि, सीधी उंगली से घी नहीं निकलने वाला है’।