Viral Video: कपड़ों को लेकर अक्सर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में लड़ाई होती रहती है. कभी लड़का लड़की के कपड़ों को देखकर रोकता- टोकता है तो वहीं, लड़की को भी जलन होती है जब उसका बॉयफ्रेंड बन-ठन कर घर से बाहर निकलता है. आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. इस वीडियो को Content Creator ने बनाया है . ये इतना ज्यादा मजेदार है कि, इसे देखते ही आपका दिन बन जाएगा.
ताने मार रही गर्लफ्रेंड को ब्यॉयफ्रेंड ने सिखाया सबक
सोशल मीडिया पर एक लड़की और लड़के का Viral Video हो रहा है. लड़की ने टैंक टॉप पहना हुआ है.
उसके कपड़ों को देखकर लड़का पूछता है तुमने क्या पहन रखा है? इस बार लड़की उसे अपने खास टॉप के बारे में बताती है जिसे देखकर लड़के को गुस्सा आ जाता है और वह दूसरों का उदाहरण देते हुए लड़की को सुनना शुरू कर देता है. जब लड़की ये सुनती है को उसका खून खौल जाता है. फिर वह पूछती है कि, तुम टी-शर्ट और शर्ट के अलावा पहनते ही क्या हो? इसके बाद लड़का खुद बनियान पहन कर आ जाता है जिसे देखकर लड़की को जलन होना शुरू हो जाती है. अपने ब्यॉयफ्रेंड को लड़की को काफी इनसिक्योरिटी हो रही है. यही हो जाए कि, वह जल रही है इस तरह लड़के ने जैसे को तैसा करके लड़की को जवाब दे दिया.
Viral Video देख आ जाएगा मजा
इस वायरल वीडियो को Asarpal Singh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो पर अब तक 76000 व्यूज और कई सारे कॉमेंट्स आ चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो को काफी देखकर हंस रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘भाई दिमाग से खेलो’। दूसरा लिखता है, ‘ये हुआ रियल जैसे को तैसा’। ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.