Viral Video: सास और बहू के आपने कई सारे वायरल वीडियो देखे होंगे, लेकिन हम दावे से कह सकते हैं, ये सबसे अलग है। क्योंकि इसमें एक बहू अचानक से रोमांटिक हो जाती है और अपनी ही सास पर टूट पड़ती है। हैरानी की बात ये है कि, जब बेटे की बीवी सास पर प्यार लुटा रही होती है तब ये सबकुछ बेटा भी देख रहा होता है। इसे देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है, क्योंकि अमूमन ऐसा देखने को बहुत ही कम मिलता है।
सास को देख रोमांटिक हुई बहू
ये Viral Video सोशल मीडिया पर 𝐊𝐚𝐭𝐢𝐞𝐁𝐫𝐮𝐞𝐜𝐤𝐧𝐞𝐫 नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
ये वीडियो है तो चंद सेकंड का लेकिन काफी मजेदार है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बहू घर का काम कर रही होती है। लेकिन उसके दिमाग में कुछ अलग ही चल रहा होता है। लेकिन तभी अचानक से उसका पति और सास आते हैं। सासू मां जैसे ही बहू की आखों पर हाथ रखकर सरप्राइज देने की कोशिश करती है वैसे ही बहू सास को बिस्तर में खींच लेती है और उसे लेटाकर अजीब तरह की हरकतें करना शुरु कर देती है। लेकिन जैसे ही वो अपनी आंखें खोलती है दंग रह जाती है। क्योंकि जिस पर वो पति समझकर प्यार लुटा रही थी वो तो उसकी मां निकली।
Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
आपको बता दें, ये वायरल वीडियो एक्स पर 22 मई को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 63 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बच्ची हो आप क्यूटी भी’। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसे Content Creator ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। वीडियो में सास-बहू और बेटे ने इतनी अच्छी एक्टिंग की है। जिसे देखने के बाद यूजर्स सिर्फ हंस रहे हैं। ये वीडियो आपका दिन बना देगा।