Home Viral खबर Viral Video: लोमड़ी के शिकार को चुराने आए बाज की हुई घनघोर...

Viral Video: लोमड़ी के शिकार को चुराने आए बाज की हुई घनघोर बेइज्जती, देखें कैसे सारी चतुराई और ताकत धरी रह गई?

Viral Video: कैमरे में कभी-कभी ऐसी घटनाएं कैद हो जाती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। आज का वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है, इसमें बाज चाहकर भी लोमड़ी के शिकार को नहीं चुरा सका। लोमड़ी ने एक पल में सारी बाजी पलट दी।

Viral Video Picture Credit: best_birds_photography and indianwildlifes_official इंस्टाग्राम

Viral Video: काली लोमड़ी और बाज का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें बाज जैसे ही इस शिकारी का शिकार चुराने आता है वैसे, ही कुछ ऐसा होता है जिसे देखने वालों को झटका लग जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है। ये तो हम सभी जानते हैं कि, बाज अपनी तेज नजर और रफ्तार से चुटकियों में बड़े से बड़े जानवरों को उठा ले जाता है। बहुत ही कम होता है जब इस पक्षी के हमले से कोई बचे। इस वायरल वीडियो में आपको ऐसा ही नजारा देखने को मिलने वाला है।

क्या हुआ जब लोमड़ी का शिकार चुराने आया बाज?

ब्लैक लोमड़ी और बाज के इस Viral Video को best_birds_photography and indianwildlifes_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाज हवा में उड़ते हुए जमीन पर लोमड़ी के शिकार को चुराने की सोचता है और हमला कर देता है। ये सबकुछ बाज हवा में उड़ता हुआ कर रहा है। कुछ पलों के लिए तो लगता है कि, इस बाज का ये जानवर शिकार हो चुका है। लेकिन तभी कहानी पलट जाती है और बाज से अपने शिकार को बचाने के लिए काली लोमड़ी कामयाब हो जाती है। ये सबकुछ इतना जल्दी में होता है कि, लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि, आखिर ये हुआ तो हुआ कैसे? अब आप लोमड़ी की अच्छी किस्मत कहें या फिर बाज का बुरा वक्त लेकिन ये नजारा काफी सोच में डाल देने वाला है।

Viral Video चौंका रहा

Instagram Reel पर अपलोड किया गया ये वायरल वीडियो 7 दिन पहले अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अभी तक 7400 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। ये घटना कब और कहां की है, इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे देख कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘अमेजिंग फूटेज’। दूसरा लिखता है कि, ‘लोमड़ी बहुत ज्यादा मजबूत है’। इसके साथ ही कुछ यूजर्स इसे हैरतअंगेज वीडियो बता रहे हैं।

Exit mobile version