Saturday, February 8, 2025
HomeViral खबरViral Video: बिलबिलाता रहा मोटा सांप और चंद सेकंड में कोमोडो ड्रैगन...

Viral Video: बिलबिलाता रहा मोटा सांप और चंद सेकंड में कोमोडो ड्रैगन ने किया अपना काम, देखें जिंदगी और मौत का खतरनाक तांडव

Date:

Related stories

Viral Video: शिकार और शिकारी के आज से पहले आपने कई वायरल वीडियो देखें होंगे, लेकिन ये थोड़ा सा अलग है। दरअसल , इसमें Komodo Dragon बहुत ही हैरतअंगेज तरीके से Saap का शिकार करता है। सांप का साइज काफी बड़ा है लेकिन फिर भी वह इस खूंखार कोमोडो ड्रैगन के सामने बेबस हो जाता है। ये वीडियो काफी खतरनाक है। जिस तरह से कोमोडो ड्रैगन ने अपना काम किया है वो लोगों को काफी हैरत में डाल रहा है।

सांप को कोमोडो ड्रैगन ने बनाया खौफनाक तरीके से शिकार

सांप पर कोमोडो ड्रैगन के इस हमले के Viral Video को Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बंद जगह पर बड़े से सांप पर कोमोडो ड्रैगन हमला कर देता है। इस दौरान वह काफी बिलबिला रहा है। लेकिन चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा है। ये खूंखार शिकारी एक झटके में सांप की गर्दन को पकड़कर अपने मुंह में रख लेता है। इसके बाद सांप को चबाना शुरु कर देता है। ये घटना कब और कहां कि, इसका कोई खास जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन ये काफी प्रभावित कर रही है।

Viral Video ने यूजर्स को किया हैरान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप और कोमोडो ड्रैगन के बीच जिंदगी और मौत की जंग चल रही है। इसे एक्स पर 14 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1 लाख 42 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘कोमोडो ड्रैगन कई गुना सांप से ताकतवर है’। दूसरा लिखता है कि, ‘सांप तो गयाट। तीसरा लिखता है कि, ‘ये बहुत ही जहरीला सांप है’। यूजर्स इस तरह बेबस हुए सांप को देख काफी दंग है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories