Viral Video: शिकार और शिकारी के आज से पहले आपने कई वायरल वीडियो देखें होंगे, लेकिन ये थोड़ा सा अलग है। दरअसल , इसमें Komodo Dragon बहुत ही हैरतअंगेज तरीके से Saap का शिकार करता है। सांप का साइज काफी बड़ा है लेकिन फिर भी वह इस खूंखार कोमोडो ड्रैगन के सामने बेबस हो जाता है। ये वीडियो काफी खतरनाक है। जिस तरह से कोमोडो ड्रैगन ने अपना काम किया है वो लोगों को काफी हैरत में डाल रहा है।
सांप को कोमोडो ड्रैगन ने बनाया खौफनाक तरीके से शिकार
सांप पर कोमोडो ड्रैगन के इस हमले के Viral Video को Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बंद जगह पर बड़े से सांप पर कोमोडो ड्रैगन हमला कर देता है। इस दौरान वह काफी बिलबिला रहा है। लेकिन चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा है। ये खूंखार शिकारी एक झटके में सांप की गर्दन को पकड़कर अपने मुंह में रख लेता है। इसके बाद सांप को चबाना शुरु कर देता है। ये घटना कब और कहां कि, इसका कोई खास जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन ये काफी प्रभावित कर रही है।
Viral Video ने यूजर्स को किया हैरान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप और कोमोडो ड्रैगन के बीच जिंदगी और मौत की जंग चल रही है। इसे एक्स पर 14 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1 लाख 42 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘कोमोडो ड्रैगन कई गुना सांप से ताकतवर है’। दूसरा लिखता है कि, ‘सांप तो गयाट। तीसरा लिखता है कि, ‘ये बहुत ही जहरीला सांप है’। यूजर्स इस तरह बेबस हुए सांप को देख काफी दंग है।