Viral Video: आज कल के बच्चे कितने तेज हो गए हैं? यह बात किसी से छिपी नहीं है. उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अपने मां और बाप को ही उल्टा लपेटे में ले लेते हैं. यह तो सभी जानते हैं बच्चों की स्मार्टनेस के सामने सबकुछ फेल हैं.एक ऐसा ही वायरल वीडियो Social Media पर छाया हुआ है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको अपने बच्चों के सामने कुछ कहते हुए डर जरूर लगेगा.
बच्ची ने मां की लगाई क्लास
सोशल मीडिया पर एक मां और एक बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बच्ची अपनी मां को बोल रही है पेट में दर्द हो रहा है.
Watch Video
फिर उसकी मां बोलती है बेटा तुमने कुछ खाया नहीं है, पेट में लिए इसलिए दर्द हो रहा है. यह सुनते ही बच्ची झट से जवाब देती है, इसका मतलब है कि जो आप बोलती हैं कि आपका सिर में दर्द हो रहा है तो आपके सिर में कुछ नहीं है यानी क्या आपका दिमाग जो है वह खाली है. ये सुनते ही मां हैरान हो जाती है. उसे समझ ही नहीं आता है कि, उसकी बेटी ये क्या बोल गई? इस वीडियो को देख यूजर्स काफी एंजोए कर रहे हैं.
Viral Video को देख यूजर्स कर रहे लड़की की तारीफ
इस मजेदार Funny Video को Content Creator ने बनाया है. इस वीडियो को yanastar.shar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17 मार्च को अपलोड किया गया था. इस पर कई सारे लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है, “आज के बच्चों के सामने सोच समझ कर बोलना चाहिए।” दूसरा लिखता है कि, “बच्चे बहुत ज्यादा स्मार्ट होते है।” इस वीडियो पर कई सारी लाइक और कमेंट आ रहे हैं. सभी यूजर्स इन कंटेंट क्रिएटर की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं.