Wednesday, January 15, 2025
HomeViral खबरViral Video: पानी में जिंदा सांप को डूबा-डूबाकर खाते बगुले ने इंसानों...

Viral Video: पानी में जिंदा सांप को डूबा-डूबाकर खाते बगुले ने इंसानों को किया अचंभित, कमजोर दिल वाले खौफनाक वीडियो से रहे दूर

Date:

Related stories

Viral Video: रिश्वत से तंग आकर लोगों का अनूठा प्रदर्शन! भ्रष्ट अधिकारी पर कर दी नोटों की बारिश; वीडियो हैरान कर देगा

Viral Video: भीड़ का प्रदर्शन कब कौन का रुख धारण कर ले, इसकी कल्पना कर पाना भी असंभव लगता है। क्या आपने कभी सोचा है कि प्रदर्शनकारी भीड़ किसी अधिकारी पर नोट का बंडल उड़ाएगी?

Viral Video: बगुले जितने दिखने में सुंदर होते हैं उतने ही ये खतरनाक भी माने जाते हैं। ये अकसर पानी में रहने वाले जानवरों को पलक झपकते ही निगल जाते हैं। Bagule के द्वारा शिकार का एक ऐसी ही वायरल वीडियो काफी चौंका रहा है। इसमें ये सुंदर पक्षी बहुत ही बेरहमी से बिलबिलाते हुए जिंदा सांप को निगल रहा है। बगुला सांप को पानी में डूबा-डूबाकर खा रहा है। ये Viral Video काफी विचलित कर देने वाला है।

बगुले ने हैरतअंगेज तरीके से किया सांप का शिकार

इस खौफनाक शिकारी और शिकार के वायरल वीडियो को harrycollinsphotography नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसे यूजर्स काफी देख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बगुला किसी तलाब के अंदर से एक बहुत ही बड़े सांप को निकालता है। इस दौरान ये Saap काफी बिलबिला रहा है और खुद को बचाने की कोशिश भी कर रहा है। लेकिन बगुले की मजबूत पकड़ के आगे वह बेबस हो चुका है। ये पक्षी इस सांप को बहुत ही टेस्ट लेकर खा रहा है। सांप का साइज काफी बड़ा है, इसलिए वह उसे डूबा-डूबाकर खा रहा है। वीडियो को अंत में वह इस सांप को जिंदा ही निगल जाता है।

Viral Video देख यूजर बोला ‘अविश्वसनीय

इस बगुले के Viral Video को harrycollinsphotography Instagram Reel पर 23 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 99000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, ये फ्लोरिडा का वीडियो है। इस Viral Video पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर चौंकते हुए लिखता है कि,” क्या सांप ने इस पक्षी के गले को नहीं काटा होगा? दूसरा यूजर लिखता है कि, “अविश्वसनीय वीडियो”। एक यूजर लिखता है कि, “पुनीत सुपरस्टार”।

जिंदा सांप को निगलने वाले बगुले का ये वायरल वीडियो मन को विचलित कर सकता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories