Home Viral खबर Viral Video: सोता रहा मालिक और चलती रही बैलगाड़ी, देखें कैसे भारतीय...

Viral Video: सोता रहा मालिक और चलती रही बैलगाड़ी, देखें कैसे भारतीय बैलों ने किया एलन मस्क की ड्राइवरलेस टेस्ला को फेल?

Viral Video: सोशल मीडिया पर बैलगाड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मालिक सो रहा है और बैल चल रहे हैं। इसे देख लोगों को एलन मस्क की ड्राइवरलेस टेस्ला कार की याद आ गई है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: श्री x

Viral Video: भारत में इंसान और बैलों के बीच प्राचीन काल से ही गहरा नाता रहा है। किसानों के द्वारा खेत जोतना हो या फिर सामना ढोना हो। इन सभी कामों में बैलों का इंस्तेमाल होता जा रहा है। ये बेजुबान बहुत ही वफादारी से अपने मालिक का साथ भी निभाते हैं। सोशल मीडिया पर बैल गाड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मालिक चादर ओढ़कर सोया हुआ है और दोनों बैल बहुत ही ईमानदारी से सड़क से घर की तरफ उसे सुरक्षित लेकर जा रहे हैं। ये बैल बिना ड्राइवर के चल रहे हैं। इसे देख लोगों को एलन मस्क की ड्राइवरलेस टेस्ला कार की याद आ गई है।

भारतीय बैलगाड़ी ने किया एलन मस्क की टेस्ला को फेल

इंसान और जानवरों के बीच की ये दिल छू लेने वाला वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्री नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो रात के समय में रिकॉर्ड किया गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि, बैलगाड़ी पर मालिक आराम से सो रहा है और बैल बिनी किसी की मदद से सड़क पर चल रहे हैं। उन्हें चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरुरत नहीं है। बैलों की इस वफादारी को देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं। जानवरों का अपने मालिक के प्रति जो विश्वास और प्रेम है वो वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

Viral Video देख झूम उठे लोग

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 9 जनवरी को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 6 लाख 45 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘हजारों साल पुरानी टेक्नॉोलीज आज भी काम करती है।’ दूसरा लिखता है, ‘एलन मस्क को इस वीडियो को पोस्ट करना चाहिए, भारतीय टेस्ला कैसे काम करती है।’ तीसरा लिखता है, ‘ये इंडियन ऑटो पायलट मोड पर है।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version