Viral Video: इंसान की दरिंदगी की कोई सीमा नहीं है। हर बार लोग कुछ ना कुछ ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जिन्हें देखकर सिर्फ अफसोस होता है और इंसान होने पर शर्म आती है। अभी तक तो लोग सिर्फ अपनी प्रजाति पर जुल्म ढाते थे लेकिन अब ये बेजुबानों पर भी दरिंदगी की हदों को पार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा में है। इसमें कुछ लोगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए कुत्ते और बिल्ली का मुंह बांधकर मरने के लिए पानी के गड्डे में छोड़ दिया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख आपके मुंह से निकल पड़ेगा ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’। ये वायरल वीडियो आपका मन विचलित कर सकता है।
कुत्तों और बिल्ली के साथ इंसानों ने की शर्मसार करने वाली हरकत
इस Viral Video में कुछ दरिंदों ने बेजुबानों के मुंह में काला टेप लपेटकर उन्हें पन्नी में बांधकर मरने के लिए कीचड़ में छोड़ दिया।
Watch Post
भूख-प्यास से बिलबिलाते इन बेजुबानों की आवाज भले ही इंसानों तक ना पहुंच रही हो लेकिन, इस दुनिया बनाने वाले ईश्वर तक पहुंच गई। यही वजह है कि, इन मरते हुए कुत्ते और बिल्ली को बचाने के लिए फरिश्ता बनकर एक शख्स पहुंच जाता है। जो कि, इन जानवरों को कीचड़ से निकालता है और उनके मुंह पर लिपटा हुआ टेप हटाता है। इतना ही इन बेजुबान जानवरों को नहलाकर खाना देता है और नया जीवन दान देता है। वीडियो में दिख रहे इन जानवरों की हालत को देखकर लग रहा था कि, ये काफी दिनों से भूखे और प्यासे थे। लेकिन ईश्वर ने इन्हें बचा लिया।
Viral Video मन को विचलित कर सकता है
ये दिल दहला देने वाली घटना कब और कहां की है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध तो नहीं है। लेकिन इस वायरल वीडियो को FIGHTER 3.0 नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘जाको राखे सईंया मार सके ना कोई’। ये वीडियो 24 फरवरी को एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1200 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।