Viral Video: पहलगाम टेरर अटैक को लेकर भारत की तरफ से पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया। ऐसे में एक महिला का Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जिसमें अपनी व्यथा सुनाती हुई नजर आई। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जांच की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन महिला ने क्या कहा जिसने सवाल खड़ा कर दिया है। लोग इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। Pahalgam Terror Attack को लेकर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है और ऐसे में इस वायरल वीडियो में जिस तरह से महिला अपनी व्यथा सुनाती हुई दिखी वह आपको हैरान कर देगा।
Viral Video में महिला खुद को बताती है आधी भारतीय
अटारी, पंजाब से Viral Video में महिला कहती है, “चले जाने के लिए कहा गया है यह कैसे संभव है। अटारी जोधपुर से 900 किलोमीटर दूर है। हमें बस नहीं मिल रही है मेरे पति को टिकट के लिए एक लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। हमें आज किसी भी तरह अपने पति और बच्चों के पास पहुंचना है मेरा पासपोर्ट भारतीय है लेकिन मैं आधी पाकिस्तानी हूं। मेरा मायका भारत में है तो ससुराल पाकिस्तान। मैं दोनों को कुछ नहीं कहती। मेरे छोटे बच्चे हैं क्या मैं मां नहीं हूं। मेरी कोई फिलिंग्स नहीं है मैं आतंकी हमले के लिए उन्हें दोषी मानती हूं लेकिन इसमें आम लोगों का क्या दोष है।”
वायरल वीडियो में महिला करती दिखी ये खास गुजारिश
Viral Video महिला में आगे कहती है कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस्लाम के लिए ऐसा क्या किया या नहीं। वे मेरे रिश्तेदार नहीं है। मेरे लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही महत्वपूर्ण है भगवान उन्हें उनके किए की सजा देंगे। बहुत सारी बेटियां यहां की वहां है तो बहुत सारी वहां की यहां है। सीमा पार शादी करने वाली महिलाओं के लिए कुछ विकल्प खुले होने चाहिए। मैं अनुरोध करती हूं कि दोनों सरकारी आम लोगों को परेशान ना करें।
महिला के बयान को सुन Viral Video पर लोग ये क्या बोल रहे
@news24tvchannel X चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। जहां एक यूजर ने लिखा पाकिस्तानी नागरिक होने के नाते वह भारतीय पासपोर्ट कैसे रख सकती है। कृपया ऐसे मामलों की जांच करें और समीक्षा करें ताकि दोहरी नागरिकता से बचा जा सके जिसकी भारत में अनुमति नहीं है। लोग इस पर जांच करने के लिए कहते दिखे हैं।