Viral Video: कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब निश्चित तौर पर देने से पहले आप भी कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे डबल मीनिंग वाले सवाल का जवाब निश्चित तौर पर शॉकिंग होता है। कभी आपने सोचा है ऐसी क्या चीज है जो शादी से पहले तो किसी की भी हो सकती है लेकिन शादी के बाद सिर्फ पति की होती है। वायरल वीडियो में यह सवाल एक दफा सुनने के बाद शायद आप भी दिमाग लगाने पर मजबूर हो जाए लेकिन इस लड़की ने इसका जवाब जो दिया वह सुनकर शायद पति समाज को झटका लगे। कंटेंट क्रिएटर ने इस वीडियो को सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया लेकिन Viral Video का देखने के बाद आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
Viral Video में लड़की से किया गया मजेदार सवाल
वायरल वीडियो की शुरुआत एक शख्स से होती है जो एक लड़की से कहता है सबसे पहले अपना नाम बताओ। इस पर लड़की अपना नाम हर्षिता बताती है। उसके बाद लड़की से पूछा जाता है कि “ऐसी क्या चीज है जो शादी से पहले किसी की भी हो सकती है लेकिन शादी के बाद हमेशा पति की होगी।” पहले तो लड़की इस सवाल के बारे में सोचती है और उसके बाद Viral Video के अंत में वह इसका जवाब देती है। अगर आपने भी इस सवाल का जवाब सोच लिया है तो क्या आप जानना चाहते हैं कि लड़की ने क्या जवाब दिया है।
वायरल वीडियो के अंत में लड़की का जवाब सुन यूजर्स भी हैरान
Viral Video के अंत में लड़की कहती है, “बर्बादी।” 4 मार्च को oyeitsabhishek इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा गया, “दिमाग तो है इस लड़की में।” इसे 1 लाख 79000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा पहले कोई लड़की सच बोली है। तो एक ने कहा था इतने दिनों से कहा थे ब्रो। एक ने कहा लड़कियों के पास दिमाग होता है तो एक ने कहा वाह क्या दिमाग है इस लड़की का गुड। बाकी यूजर्स भी इस पर मजे लेने में पीछे नहीं हैं।