Viral Video: गेंडा देख निश्चित ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। यहां 2 आक्रामक गेंडे का असम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां काज़ीरंगा नेशनल पार्क में सफारी का लुत्फ उठाने तो मां और बेटी पहुंची लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ कुछ ऐसा होगा। दरअसल सफारी करते समय वह आधे रास्ते में ही गाड़ी से गिर जाती है और उसके बाद गेंडा वायरल वीडियो में जो होता है उसे देख आप हैरान रह जाएंगे। Kaziranga Viral Video में जीप सवारी का लुत्फ उठाने जाने वाले हर एक के लिए यह Video सांसे तेज कर देने के लिए काफी है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो फिलहाल लोगों के बीच चर्चा में है।
Viral Video में क्या हुआ मां बेटी के साथ जंगल सफ़ारी के दौरान
@younishpthn x से शेयर Genda Viral Video की बात करें तो यहां एक के बाद एक गाड़ियां सफारी का लुत्फ उठाने वाले लोगों को लेकर जा रही है जहां आप देखेंगे कि एक गाड़ी मुड़ती है और उसके पीछे दूसरी गाड़ी मुड़ने वाली होती है। ऐसे में Kaziranga Viral Video ऐसा होता है जिसके बारे में ना गाड़ी के ड्राइवर ने सोचा होगा ना उस पर मौजूद मां बेटी। दरअसल वायरल वीडियो में बेटी गिर जाती है जिसके बाद ममता में आकर मां भी बेटी के साथ गिरती है। Video में एक गैंडा गाड़ी के आगे नजर आ रहा है तो दूसरा गैंडा भी बाद में दिखाई देता है।
Genda Viral Video को देख लोग क्या कह रहे
24 सेकंड के इस Kaziranga Viral Video में यह तो नहीं दिखाया गया है कि आखिर मां और बेटी के साथ क्या हुआ लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक गेंडा दोनों में से किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सका और दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया हैं। गेंडा वायरल वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। काजीरंगा वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी-अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने कहा वाइल्ड फायर सफ़ारी को बैन कर देना चाहिए तो कुछ लोग ड्राइवर की गलती बता रहे हैं तो कुछ लोग इस वायरल वीडियो बेवकूफी बता रहे हैं।
कहां का है यह Viral Video
Genda Viral Video असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में मां बेटी की जोड़ी जिस तरह हादसे का शिकार हो जाती है वह निश्चित तौर पर चौंकाने वाला है लेकिन उनकी जान बाल बाल बच गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।