Viral Video: इंसान की सनक के आपने एक से बढ़कर एक वीडियो देखे होंगे, लेकिन यकीन मानिए ये सबसे हटकर है। क्योंकि इसमें एक आदमी भौकाल दिखीने के लिए जहरीले नाग को अपने मुंह में भर लेता है। हैरानी की बात ये है कि, नाग फड़फड़ाता रहता है और चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग आदमी को यमराज का दोस्त बता रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसे नागों का राजा बता रहे हैं। इस वीडियो ने यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
जहरीले जिंदा नाग की आदमी ने बनाई बीन
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे DR. HEMANT MAURYA नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “भाई का यमराज जी के साथ रोज का उठना बैठना है..पूरी सांप बिरादरी सदमे में है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, आदमी थैले से जहरीला नाग निकालता है। जैसे ही सांप उसे डसने के लिए आता है वैसे ही वो उसे अपने मुंह में भर लेता है और यहां-वहां घूमाना शुरु कर देता है। वो सांप के मुंह को पूरी तरह से अपने मुंह के अंदर बंद कर लेता है। आदमी की सनक के आगे जहरीला सांप बेबस हो जाता है।
Viral Video यूजर्स को चौंका रहा
सांप के साथ स्टंट करते आदमी के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 24 दिसंबर को अपलोड किया गया है। इस पर 7000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘लगता है भाई की डायरेक्ट लाइन यमराज जी से जुड़ी है सांप भी सोच में पड़ गए,डरे या सैल्यूट करें!’ । दूसरा लिखता है, ‘भाई पता करो इंसान ही है या कुछ और।’ तीसरा लिखता है, ‘जब सांप को मुँह में ले लिया तो सांप बिरादरी तो सच्ची डरेगी।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






