Viral Video: ट्रेन में बिना टिकट के सवारी करने वाले यात्रियों के अकसर वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। जिन्हें देखने के बाद रेलवे एक्शन भी लेता है। लेकिन फिर भी यात्री अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला बिहार से आया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, एक सरकारी महिला शिक्षिका एसी कोच में बैठी है और टीटीई के साथ काफी बदतमीजी भी कर रही है। जब टीटीई उससे टिकट दिखाने को बोल रहा है तो वो बकवास इंसान बोल रही है।
एसी कोच में बिना टिकट बैठी महिला शिक्षिका ने जमकर काटा बवाल
ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छपरा जिला नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “बिहार में सरकारी मास्टर का अलग ही भौकाल है! यह वीडियो वायरल है जिसमें TT द्वारा कहा जा रहा है कि टिकट दिखाइए या बाहर चले जाइए…!लड़की कहती है कि आप मुझे परेशान कर रहे हैं परन्तु TT बार बार टिकट मांगते कहते हैं कि बिहार सरकार का सरकारी मास्टर होकर टिकट नहीं लेती है और मुझे बोलती है!” इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, महिला शिक्षिक तीखी बहस टीटीई से कर रही है। इसके साथ ही रेलवे अधिकारी के सामने महिला कार्ड भी खेल रही है।
देखें वीडियो
उसका कहना है कि, महिला को परेशान कर रहा और वीडियो बना रहा है। महिला एसी कोच में काफी बवाल काट रही है। वहीं, टीटीई का साफ कहना है कि, सरकारी टीचर होते हुए टिकट क्यों नहीं ले रही हो। इस दौरान महिला शिक्षिका उसका फोन भी छीन रही है।
Viral Video देख यूजर्स ने की कड़े एक्शन की मांग
इस वायरल वीडियो को 7 अक्टूबर को एक्स पर अपलोड किया गया है। वीडियो पर 40 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे…..। दूसरा लिखता है, इस मास्टरनी को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना चाहिए। जीआरपी के जवानों के माध्यम से टीटी को। तीसरा लिखता है, RPF लेडिज पुलिस बुलाकर मान्यवर आईडी लेकर कानूनी कार्रवाई करना चाहिए था।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।