Home Viral खबर Viral Video: कातिल मुस्कान रस्तोगी और नशेड़ी प्रेमी पर यूजर ने बना...

Viral Video: कातिल मुस्कान रस्तोगी और नशेड़ी प्रेमी पर यूजर ने बना डाली Reel, देखें वीडियो में ऐसा क्या है जिसे 70 लाख लोगों ने कर डाला शेयर?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कंटेंट क्रिएटर ने मेरठ मर्डर केस से जुड़े हुए सीन को क्रिएट करने की कोशिश की है. इसे देखने के बाद यूजर्स को गुस्सा आ रहा है और वह बोल रहे हैं कि, किसी ने अपनी जान गंवा दी और यह इस तरीके से वीडियो बना रहे हैं.

Viral Video
Picture Credit: bipinrex इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: मेरठ में Muskan Rastogi के द्वारा पति Saurabh Rajput की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह Meerut Murder Case लगातार सनसनी में बना हुआ है. जिस तरह से इस जालिम औरत ने अपने पति को प्रेमी Sahil Shukla के साथ मिलकर मारा और फिर उसे मारने के बाद नीले रंग के ड्रम में चिन दिया. उसे देखने के बाद लोग काफी खौफ में है. नीले ड्रम के खौफ का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, इस मामले से जुड़ी Reel की Social Media पर बाढ़ सी आ गई है. लोग अपने-अपने हिसाब से इस नीले ड्रम पर वीडियो बना रहे हैं. एक यूजर ने तो मुस्कान रस्तोगी की लाइफ पर Instagram Reel ही बना दी है. इस वीडियो को क्रेज लोगों में इतना ज्यादा देखने को मिल रहा है कि, 70 लाख लोगों ने शेयर किया है.

Muskan Rastogi केस पर यूजर ने बना डाली Instagram Reel

इस Viral Video में देखा जा सकता है कि. घर के दरवाजे की घंटी बजती है. जिसके बाद आदमी आकर गेट खोलता है.

Watch Video

आदमी जैसे ही गेट खोलता है, सामने खड़ा व्यक्ति बताता है कि, उसकी बीवी ने नीले रंग का ड्रम और सीमेंट को ऑर्डर किया है. ये सुनते ही वह भागना शुरु कर देता है. उसके बाद वह दौड़ते-दौड़ते जाता है और साहिल शुक्ला की तरह दिख रहे एक लड़के से टकरा जाता है. कुल मिलाकर उनके कैरेक्टर्स को इस वीडियो में दिखाने की कोशिश की गई है. मेरठ मर्डर केस पर बने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के bipinrex अकाउंट पर दो दिन पहले अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर काफी जबरदस्त जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं.

Viral Video देख यूजर्स को आ रहा है गुस्सा

इस वायरल वीडियो पर अब तक 71 लाख से ज्यादा शेयर है. वहीं, 50 लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. वीडियो देख कई सारी यूजर्स के कमेंट करते हुए कह रहे है, किसी ने अपनी जान गवा दी और तुम लोग इस तरीके से वीडियो बना रहे हो.एक यूजर लिखता है “एक ने अपनी जान गंवा दी है तुम लोग इस पर वीडियो कैसे बना सकते हो ?दूसरा लिखता है, उस केस और इस वीडियो में 19 और 20 का फर्क है. तीसरा लिखता है, किसी की मौत का इस तरीके से फन नहीं किया जाता है.

Exit mobile version