सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video: 'क्या ड्रामेबाजी…' दूल्हा-दुल्हन का वरमाला करवाने आए गजराज ने लोगों...

Viral Video: ‘क्या ड्रामेबाजी…’ दूल्हा-दुल्हन का वरमाला करवाने आए गजराज ने लोगों को किया हैरान! बार-बार वीडियो देख रहे यूजर्स

Date:

Related stories

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने का पैतरा आजकल लोगों के बीच काफी चर्चा में है और ऐसे में लोग उलजलूल हरकत करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। इस सबके बीच दूल्हा दुल्हन के शादी का वीडियो आपको हैरान कर सकता है जहां वरमाला करते हुए दूल्हा दुल्हन ने हाथी का सहारा लिया। इस दौरान उन्होंने जिस तरह वीडियो बनाया वह देखकर यूजर्स चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं। Viral Video ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और यूजर्स के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। यहां हाथी वरमाला पहनाते हुए नजर आया। वीडियो को अंत तक देखने के बाद आपको हैरानी हो सकती है।

Viral Video में वरमाला के समय हाथी बना दुल्हा दुल्हन का साक्षी

वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि पहले हाथी की सूंड में दुल्हन वरमाला देती है जो हाथी दूल्हे के गले में डालता है। उसके बाद दूल्हा सूंड में माला देता है जिसे दुल्हन के गले में गजराज डालते हुए नजर आते हैं। मेहमानों की झुंड ताली बजाती है और फूलों की बारिश होती है। Viral Video वाकई हटके है और शादी का यह माहौल लोगों को चौंका रहा है। इस Video के साथ कैप्शन में कहा गया, “बहुत भाग्यशाली है दोनों भगवान गणेश अपने हाथों से माला पहनाकर शादी का आशीर्वाद दे रहे हैं। बहुत ही किस्मत वाले हैं तभी तो भगवान गणेश जी खुद शादी में आए हैं।”

वायरल वीडियो में हाथी की एंट्री पर क्या कह रहे लोग

Viral Video को देखकर कुछ लोग सनातन धर्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग गणेश जी का आगमन बताते इसे इस खूबसूरत कह रहे हैं। कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो मजे लेने में पीछे नहीं हैं। एक ने कहा जयमाला के समय गर्दन ऊपर करके परेशान नहीं कर पाएगा। एक ने लिखा, “हाथी अपने आप नहीं आया लाया गया है क्या ड्रामेबाजी है प्रचार अलग से।” एक यूजर ने कहा खुद नहीं आए हैं पैसे देकर आए हैं और ट्रेनिंग करवाई होगी अलग से। वहीं एक यूजर ने चटकारे लेते हुए कहा हाथी है वह अच्छा हुआ नहीं तो पगला जाता तो लेने के देने पड़ते।

Akanksha Awasthi x से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 70000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories