Viral Video: क्या होगा आपके भी टॉयलेट के कमोड से एक अजगर दिख जाए। निश्चित तौर पर आपकी आंखें चौंधिया जाएगी और आपके दिलों की धड़कनें बढ़ जाएगी। यह नजारा आपको खौफ से हिला देगा। अगर ऐसा है तो यह वायरल वीडियो देखने के बाद शायद आपकी बोलती बंद हो जाएगी क्योंकि यहां नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर Viral Video को देख आपके होश उड़ जाएंगे क्योंकि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि टॉयलेट के कमोड में अजगर जाकर फंस जाएगा। आइए देखते हैं क्या हुआ इस स्नैक वायरल वीडियो का अंत।
Viral Video में विकराल अजगर को देख नहीं होगा यकीन
https://twitter.com/TheBrutalNature/status/1890922542254501895?t=GETf2Hj5li68RqdTrnHO5g&s=08
वायरल वीडियो की शुरुआत होती है टॉयलेट के कमोड से जिसमें एक अजगर दिखाई देता है। अजगर का सिर्फ मुंह दिखता है और किसी ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि वीडियो का अंत कुछ इस तरह का हो सकता है। आप देखेंगे कि अजगर के फंसने की वजह से टॉयलेट के कमोड में पानी भर रहा है। उसके बाद आलम यह हुआ कि उस अजगर को निकालने के लिए बाथरूम के कमोड को उखाड़ा गया। अब Snake Viral Video में खौफनाक अजगर निकलता है इसे देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Viral Video के अंत में अजगर के साथ हुआ ये अंजाम
स्नैक वायरल वीडियो में अजगर को निकालने के लिए काफी मशक्कत की जाती है। स्ट्रक्चर में भी तोड़फोड़ किया जाता है और उसके बाद कहीं जाकर वह अजगर निकलता है। Viral Video आपको हैरान कर देगा क्योंकि यहां अजगर को निकालने के लिए टॉयलेट के कमोड को तोड़ा जाता है और उसके बाद 2 शख्स दोनों सिरे से पकड़ कर ले जाते हैं। कमोड में घुसे अजगर को देख शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाए।
@TheBrutalNature X चैनल से शेयर किए गए इस Snake Viral Video को देखने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और इस वायरल वीडियो को देखकर हैरान हैं। यह निश्चित रूप से हर किसी की बोलती बंद कर देने के लिए काफी है।