Viral Video: कभी-कभी मजाक करना इतना भारी पड़ जाता है कि, जान पर बन आती है। ये वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक आदमी शेर के मुंह में अपनी गर्दन को डाल देता है। इसके बाद जो उसके साथ होता है, उसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लड़के को मूर्ख और बेवकूफ बता रहे हैं। ये वीडियो मन को विचलित करने वाला है। खूंखार शिकारी से पंगा लेकर आदमी को जान के लाले पड़ गए।
शेर से पंगा लेना आदमी को पड़ा भारी
ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर SHADAB ANWER नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शेर के मुंह का कुछ ट्रेनर परीक्षण कर रहे हैं। लेकिन तभी अचानक से वहां पर खड़ा आदमी शेर के मुंह में अपना मुंह डाल देता है। उसे लगा था शायद शेर बेहोश है तो वो कुछ नहीं करेगा। लेकिन तभी अचानक से शेर को गुस्सा आता है और वो लड़कीे की गदर्न को दबोच लेता है। आदमी दर्द से फड़फड़ाने लग जाता है। आस-पास खड़े हुए लोग बहुत ही मुश्किल से उसकी गर्दन को निकालते हैं। जैसे ही शेर के मुंह से आदमी की गर्दन बाहर आती है तो बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। अब इसी घटना का वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है। ये वीडियो रियल है या फिर एआई से बना है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं।
Viral Video यूजर्स को चौंका रहा
शेर से पंगा लेते आदमी के इस वायरल वीडियो को एक्स पर 29 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 49000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘मजाक में शेर भाई का खाना बन जाते अभी भाई साहब।’ दूसरा लिखता है, ‘यहां लगता है रील के चक्कर में किसी को अपनी जिंदगी की नहीं पड़ी है।’ तीसरा लिखता है, ‘सच में भाई वीडियो देखकर तो बहुत डर लग गया ऐसे जानवर से तो हमेशा दूर ही रहना चाहिए।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






