Viral Video: सांप अक्सर चूहों को अपना शिकार बनाते रहते हैं. इसमें कोई नई बात भी नहीं है. पेट भरने के लिए वो चूहों को खा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी चूहों को सांप से पंगा लेते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक चूहा सांप को ललकार रहा है और सांप के मुंह में मिट्टी फेंक देता है. उसके बाद हवा में उछलते हुए कुछ ऐसा करता है जिसे, देखने वाले हैरान हो जाते हैं. यह वायरल वीडियो X पर खूब देखा जा रहा है.
चूहे ने लिया सांप से पंगा
सांप से पंगा लेते इस चूहे के Viral Video को इस NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
Watch Post
वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई भी आधिकारिक रूप से जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है एक सांप के सामने चूहा काफी पंगे लेते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान वह हवा में उछलते हुए मिट्टी उड़ता है जो कि सीधे सांप के ऊपर जाती है. सांप को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है. वह फुफकारते हुए चूहे की तरफ बढ़ता है .वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही सांप चूहा पर अटैक करने वाला होता है वैसे ही चूहा हवा में उछाल लगा देता है ,उसे लगता है शायद बच जाएगा .लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ जाता है. वह हवा में उड़कर सीधे सांप के मुंह में आकर गिरता है जिसके बाद उसका शिकार हो जाता है.
Viral Video यूजर्स को कर रहा हैरान
वायरल वीडियो 16 मार्च को अपलोड किया गया था. इस पर अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज के साथ लाइक और कमेंट आ चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं .एक यूजर लिखता है, वाह क्या शॉट? दूसरा लिखता है ‘यह चूहा तो बहुत ही ज्यादा तेज निकला’. इस वीडियो को देखकर काफी लोग हैरानियत भारी इमोजी भी शेयर करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.