Viral Video: स्कूटी चलाते हुए लड़कियां अकसर कुछ ऐसी गलतियां कर जाती हैं। जिसकी वजह से लोग उन्हें पापा की परी कहते हैं। उनकी अक्ल और बुद्धि अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसमें एक लड़की घर से बाहर अपनी स्कूटी को निकाल रही है। इस दौरान वो अपनी स्कूटी को अलग-अलग तरह से घुमा-घूमाकर निकाल रही है। लेकिन तभी वो इतना ज्यादा दिमाग लगा देती है कि, हादसे का शिकार हो जाती है। लड़की की अक्ल को देख यूजर्स उसे ट्रोल करने लगे हैं।
पापा की परी ने स्कूटी निकालते हुए किया कांड
इस Viral Video को ShoneeKapoor नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में तंज कसते हुए लुखा गया है कि , साफ दिख रहा गेट की ही गलती है।
Watch Video
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की स्कूटी चलाते हुए गेट खोल रही है। उसे लग रहा है कि, वो आराम से बाहर निकल जाएगी। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद वो स्कूटी तो बाहर नहीं निकाल लेती है लेकिन धड़ाम से गिर भी जाती है। लड़की के साथ घटि अब यही घटना काफी वायरल हो रही है।
Viral Video देख यूजर्स हंस रहे
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 3 सितंबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 23000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, गाडी़ जब रोज निकालना है तो बेवकूफो ने गेट क्यू बना दिया। दूसरा लिखता है, बेचारा गेट भी नहीं चाहता था की ये तबाही सड़को पे खुली घूमे और किसी की जान ले ले। तीसरा लिखता है, वहीं, कई सारे लोग गेट की ही गलती बता रहे हैं।