Viral Video: जलेबी खाना तो सभी को पसंद होता है. लेकिन काफी कम लोगों को पता होगा की जलेबी जो है स्त्रीलिंग है या फिर पुल्लिंग यानी कि वह आदमी है या फिर औरत है .यह सवाल अपने आप में बेहद अजीब है क्योंकि, आज से पहले किसी ने शायद इसके बारे में सुना हो. लेकिन सरदार जी ने इस जलेबी को महिला बता दिया और ऐसा लॉजिक दिया है जिसके बाद उसकी बीवी और बेटा दंग रह गए .
सरदार जी ने जलेबी को क्यों कहा स्त्री लिंग?
यह एक फनी वीडियो है. सोशल मीडिया पर इसे काफी देखा जा रहा है. जलेबी को लेकर दिया गया सरदार जी का जवाब काफी मजेदार है .
Watch Video
इसे देखकर और आपको काफी अच्छा लगेगा. वीडियो को mrandmrschopraa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बच्चा अपनी मां से पूछ रहा है मां जलेबी स्त्रीलिंग है या फिर पुल्लिंग है. उसकी मां स्त्रीलिंग बोल देती है. लेकिन अचानक से बच्चा सवाल करता है कि, आपको कैसे पता ? महिला अपने से जवाब पूछती है. तभी सरदार जी वहां पर आते हैं. वह जलेबी को स्त्रीलिंग कहते हैं. क्योंकि इसे कितना भी तोड़ लो यह तेड़ी ही रहती है और बहुत ज्यादा मीठी होती है. महिलाओं से मिलती-जुलती इसकी कुछ खासियत बता देता है. जिसे सुनने के बाद महिला और बेटा दंग रह जातेहैं.
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक, शेयर और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर यह लिखता है , स्त्री सीधी नहीं होती है. दूसरा लिखता है, सरदार जी बहुत सही कहा. इस वीडियो को देख यूजर्स फनी इमोजी बनकार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.इस वीडियो को अगर आप रियल समझ में बता दें. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है.