Viral Video: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर महिलाओं के द्नारा पतियों और सासों को पीटने के मामले काफी बढ़ गए हैं। इस तरह की घटनाओं पर एक्शन भी होते है, लेकिन उसके बाद भी ये कम नहीं हो रही हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला पंजाब के गुरदासपुर से आया है। यहां पर एक बहू ने अपनी सास को बेटे के सामने ही पीटा है। जब महिला पति की मां को मार रही थी तो वो बहुत ही बेशर्मी से इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था। मामूली सी बात पर बहू ने बूढ़ी महिला को बाल पकड़-पकड़कर मारा है।
बेटे के सामने ही बहू ने सास मारा
क्रूरता और दरिंदगी से भरी ये वायरल वीडियो गुरदासपुर जिले के कोठे गांव की बताई जा रही है। इसे एक्स पर Raj Gill नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “गुरदासपुर में बहू द्वारा वृद्ध असहाय माँ की पिटाई की गई। तुरंत मुआवज़ा जारी कर दिया गया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुजुर्गों की सुरक्षा, उनके अधिकार और संरक्षण आयोग की प्राथमिकता है।” वीडियो के साथ महिला आयोग के द्वारा लिए गए एक्शन के लेटर को भी पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, बूढ़ी सास को किस तरह से बहू पीट रही है? इस दौरान उसका बेटा मां को बचाने की जगह वीडयो रिकॉर्ड कर रहा है। बूढी सास काफी असहाय लग रही है। खबरों की मानें तो बहू अपनी सास को सिर्फ इसलिए मार रही है कि, क्योंकि वो उसकी क्रूर हरकतों को मोबाइल फोन में कैद करती थी। जिसके बाद बहू ने अपनी ही सास को पीट दिया।
Viral Video में जानें यूजर्स का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 1 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। इस पर 3400 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैँ। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘रावण के साथ इसका भी दहन कर दिया जाए।’ दूसरा लिखता है, ‘इस क्रूर महिला पर तुंरत कड़ा एक्शन होना चाहिए।’ वहीं, काफी लोग इस घटना पर अफसोस जता रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।