Viral Video: पति और पत्नी की नोंक-झोक हो या फिर उनका प्यार हो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. यही वजह है कि यूजर्स को जब भी मौका मिलता है वह, इस तरह की वीडियो को देखना पसंद करते हैं. वहीं, कंटेंट क्रिएटर भी इस तरह के कंटेंट को बनाते हैं ताकि लोगों का मनोरंजन हो सके. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बीवी अपने पति के सामने दो ऑप्शन रखती है. एक ऑप्शन होता है पड़ोसन के पास जाने का और दूसरा होता है उसको 5000 हजार रुपए देकर छोड़ने का. पति अपनी बीवी को छोड़ने का ऑप्शन झट से चुन तो लेता है. लेकिन उसके बाद उसका खुलासा होता है. जिसे सुनकर पति अपना सिर पीट लेता है.
चंट बीवी ने पति का बनाया पोपट
Watch Video
इस Viral Video को suhana_comedy_page नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है बीवी अपने पति से कहती है तुम्हारे पास दो ऑप्शन है. पहला या तो मुझे 5000 रुपए देकर छोड़ दो या फिर पड़ोसन के पास जा सकते हो. पति खुश होता है और वह पड़ोसन वाले ऑप्शन को चुनता है. इसके बाद बीवी कहती है चलो मुझे मार्केट छोड़ने शॉपिंग करनी है. ये सुनते ही बेचारे पति का पोपट हो जाता है.
Viral Video यूजर्स को आ रहा खूब पसंद
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में शेयर किया गया है. इस पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं .काफी यूजर्स हंस रहे हैं और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं .एक यूजर लिखता है भाई तू किसी दिन हार्ट फ़ेल करवा देगा हंसा-हंसाकर. दूसरा यूजर लिखता है, मैं तो पहले पड़ोसन को छोड़ता. इस तरह यूजर्स काफी फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.