Viral Video: पति और पत्नी के आपने कई सारे फनी वायरल वीडियो देखे होंगे लेकिन, यकीन मानिए यह सबसे अलग है. क्योंकि इसमें एक पत्नी पीड़ित आदमी ने एक ऐसा एंथम बना दिया है जिसे सुनकर लोग हंस पड़े हैं. वहीं, जब उसकी बीवी के कानों तक यह एंथम पहुंचता है तो उसके बाद पति का क्या होता है ? इसे देखकर आपको मजा आ जाएगा . Social Media पर पति और पत्नी की जोड़ी का एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसे यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
पत्नी पीड़ित पति ने बनाया अनोखा गाना
Watch Video
इस Viral Video को pahadijodi.official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, पत्नी से परेशान यानी की पत्नी पीड़ित आदमी एक एंथम गा रहा है. वह अपनी बीवी को आंधी, तूफान के साथ-साथ बर्बादी बताते हुए तबाही बता रहा है और बोल रहा है कि, अगर बीवी नहीं होती तो आज उसका ब्राइट फ्यूचर होता. यह सब कुछ बोल ही रहा होता है कि, तभी पीछे से उसकी पत्नी आ जाती है. बीवी को जैसे ही आदमी देखता है वैसे ही उसकी हालत खराब हो जाती है. क्योंकि उसने सपने में भी नहीं सोचा था जिस बीवी की वह इतनी बार-बार की बुराई कर रहा है वह अपनी ही बुराई पीछे से सुन लेगी. इसके बाद तो यूजर्स ने कमेंट करके बोलना शुरू कर दिया “भाई अब तो तू गया पीछे देख मौत खड़ी है.”
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर के द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया. वीडियो काफी फनी और मजेदार है. वीडियो पर कई सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है कि . “पीछे देख मौत खड़ी है.” तो वहीं दूसरा लिखता है कि, “पीछे देख भाई आंधी- तूफान खड़ा है” .तो वहीं कई सारे लोग इस एंथम को पसंद कर रहे हैं और फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को 5 अप्रैल को अपलोड किया गया था. इस पर 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.