Viral Video: फनी वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही खुमार लोगों में देखने को मिलता है जहां यूजर्स अपने फन और एंटरटेनमेंट के लिए खूब एंजॉय करते हैं। कंटेंट क्रिएटर भी इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं इस सबके बीच एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा दिया क्योंकि इसका अंत कुछ इस कदर फनी है कि आपको भी गुदगुदी आएगी। जहां पड़ोसी के देखने पर पत्नी अपने पति को जलाने की कोशिश करती है। वह यह कहती है कि उसे पड़ोसी घूर रहा है लेकिन पति का जवाब धमाकेदार होता है जो वायरल वीडियो में क्लाइमैक्स से कम नहीं है।
पड़ोसी के घूरने पर Viral Video में पति के सामने इतराती दिखी बीवी
वीडियो में पत्नी पति के पास आकर कहती है कि तुम यहां गाड़ी साफ करते ही रह जाना पड़ोसी मुझे 4 दिन से देखे जा रहा है। ऐसे में पति ने जो जवाब दिया वह सुनकर निश्चित तौर पर पत्नी को तगड़ा झटका लगा होगा क्योंकि शायद इसकी उम्मीद तो उसने भी नहीं की होगी जहां वह अपने पति को जलाने के लिए आए लेकिन उसे खुद ही जबरदस्त वाला झटका लगा। वह पति को पड़ोसी के बारे में बताने के लिए आती है ताकि उसका पति को जलन हो लेकिन इसका अंजाम दो कुछ और ही होता है
फनी वायरल वीडियो में पति का जवाब सुन भाग खड़ी हुई बीवी
फनी वायरल वीडियो में पति कहता है, “देखने दे ना उसका काम है देखने का।” ऐसे में पत्नी चौंक जाती है और मतलब पूछती है। पति की हाजिर जवाबी सुनकर शायद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे क्योंकि यह वीडियो को क्लाइमैक्स का सीन देता है। पति कहता है, “अरे बेवकूफ वह कबाड़ी है उसका काम है कबाड़ देखने का।” वह अपना काम कर रहा है पति की बातें सुनने के बाद पत्नी बेचारी कुछ बोल ही नहीं पाती है और वह वहां से बिना कुछ बोले निकल जाती है।
shilpanarula25 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 1 दिन पहले शेयर किया गया जिसे 700 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और इस पर 54000 व्यूज आ चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






