---Advertisement---

Viral Video: ‘तुम्हारी जिंदगी से उड़ जाऊंगा…’ हाथ में गुब्बारे लेकर पति ने दिखाई हेकड़ी, धमकी सुन शातिर बीवी ने इस तरह निकाल दी हवा

Viral Video: बैलून को उड़ाकर पति ने पत्नी को धमकी देने की कोशिश की लेकिन बीवी ने जो किया वह देखकर बेचारे पति की तो अकल ही ठिकाने लग गई। वायरल वीडियो मजेदार है जो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है।

By: Anjali Wala

On: गुरूवार, अक्टूबर 23, 2025 12:43 पूर्वाह्न

Viral Video
Follow Us
---Advertisement---

Viral Video: कुछ भी करो पत्नी से पंगे ना लो वरना पति की हालत भी गुब्बारे से निकली हुई हवा की तरह हो सकती है। यह हम नहीं बल्कि वायरल वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे जिस पर लोग मजे लेने में पीछे नहीं हैं। वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया है लेकिन गुब्बारे को उड़ाकर पत्नी को धमकी देने की गलती पति के लिए कैसे उल्टा पड़ा। यह देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे और फनी वायरल वीडियो आपकी हंसी रुकने नहीं देगा यानी यहां तो गुब्बारे ने कांड कर दिया है।

वायरल वीडियो में गुब्बारे से पति ने दी पत्नी को धमकी

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैपश्न में लिखा गया, “बीवी से पंगा नहीं लेने का।” इस दौरान पति अपनी पत्नी को बैलून फुलाकर दिखाते हुए कहता है कि यह क्या है। पत्नी कहती है गुब्बारा। इतने में पति अपने हाथ से गुब्बारे को छोड़ देता है। इसके बाद पत्नी से वह पूछता है यह क्या हुआ तो बेचारी पत्नी कहती है, “उड़ गया।” इतना सुनते ही पति वीडियो में धमकी देते हुए कहता है, “अगर मुझे ज्यादा परेशान करने की कोशिश की तो याद रखना तुम्हारी जिंदगी से मैं ऐसे ही उड़ जाऊंगा।” शातिर बीवी कहती है, “मुझे कुछ समझ नहीं आया एक और और समझा दोगे।”

Viral Video में पति की पत्नी ने निकाली अकड़

इतना सुनते ही वायरल वीडियो में पति कहता है अरे यार तुम लड़कियों की प्रॉब्लम क्या है तुमको एक बार में चीज समझ में क्यों नहीं आती है। वह फिर बैलून लेता है और उसे फुलाने की कोशिश करता है इतने में बीवी बैलून को फोड़ देती है और कहती है उड़ो। इस पर बेचारा पति कहता है अरे मैं तो मजाक कर रहा था। वायरल वीडियो को yogeshdy_65 इंस्टाग्राम चैनल से 1 दिन पहले शेयर किया गया है जिसे 14000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं फनी वायरल वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Deepinder Goyal

जनवरी 22, 2026

Liver Health

जनवरी 22, 2026

Varanasi SS Rajamouli

जनवरी 21, 2026

The 50

जनवरी 21, 2026

Viral Video

जनवरी 21, 2026

Prayagraj Plane Crash

जनवरी 21, 2026