Viral Video: क्या आप भी वायरल वीडियो देखकर चटकारे लेते हैं। अगर हां तो इसे देखने के बाद तो निश्चित ही आपकी हंसी नहीं रुकेगी क्योंकि यहां ठंड से कांप रही मां को गर्मी देने के लिए बेटे की तरफ से एक ऐसे शख्स को कॉल मिलाया जाता है कि मां तुरंत ही खौल उठती है। वायरल वीडियो में अंजाम देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। जहां ठंड से परेशान मां अपने बेटे के पास जाती है और उससे अपनी परेशानी बताती है लेकिन यहां बेटे ने जो कहा वह सुनकर आप खूब ठहाके लगाएंगे। यह वाकई काफी फनी है और इसे एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है।
Viral Video में ठंड से परेशान मां ने बेटे से कहा कुछ ऐसा कि लगी आग
वायरल वीडियो की शुरुआत में मां आकर अपने बेटे से कहती है कि “अरे बेटा ठंड बहुत बढ़ चुकी है। आग लगाने के लिए कुछ इंतजाम करो।” ऐसे में शातिर बेटे ने जिस शख्स को कॉल घुमाया वह जानकर आपकी हंसी फुट पड़ेगी। उसने सोचा भी नहीं होगा कि बेटा कुछ ऐसा कर जाएगा कि वह खुद हैरान रह जाएगी। उसने जिस तरह से चौका मारा वह आपकी बोलती बंद कर सकता है।
मां के साथ मजाक वायरल वीडियो में बच्चे के लिए पड़ा भारी
वायरल वीडियो में दरअसल बेटे ने अपनी बुआ को कॉल लगाकर कहा, “मम्मी आपको बुला रही है।” इतना सुनते ही मां की तो मानो पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वह तुरंत अपने बेटे को चांटा लगा देती है। बुआ का नाम सुनते हैं मां के तन बदन में आग लग जाती है। आग लगाने के लिए जो मां कह रही थी उसका जवाब बेटा जिस तरह से देता है वह बहुत मजेदार है। मां ठंड से कांप रही होती है लेकिन बेटे को मस्करी सूझती है और वह अपने बुआ को कॉल मिला देता है। वहीं वायरल वीडियो का अंजाम बच्चे के लिए काफी मजेदार होता है क्योंकि उसकी मां उस पर घुसे और थप्पड़ भी बरसात करती है।
वायरल वीडियो को preetiraaj_official इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया और इस पर 4000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 14 नवंबर को शेयर किए गए वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






