Viral Video: आजकल शादी को लेकर पूरे मर्द समाज में खौफ का आलम है ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। आए दिन शादी को लेकर नए नए फनी वीडियो वायरल हो रहे है जो हाल ही में हुए भयानक कांडों को लेकर जो माहौल बना है उससे प्रेरित है। शादी को लेकर खासकर युवा लड़कों में किस कदर डर बैठ गया गया उसे समझाने के लिए क्रिएटर्स नए नए आइडिया लेकर रील बना रहे है। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर काफी Viral हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का गली में तेजी से भागा आ रहा है जिसे देख उसके दो जानकर लड़के हैरान हो जाते है।
Viral Video में लड़की संग शादी का नाम सुनते ही उड़े लड़कों के तोते
Viral Vodeo में गली में खड़े दोनों लड़के पूछते है भाई क्या हुआ जो इतना डर के भाग रहे हो तो पहला लड़का बोलता है कि लड़की आ रही है तो दूसरे लड़के बोलते है अरे लड़की आ रही है तो देख के आते आते पर इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि पहले लड़के के साथ साथ ये दोनों भी सिर पर पांव धरकर भाग खड़े होते है। पहला लड़का वायरल वीडियो में बोलता है भाई लड़की शादी के लिए देखने आ रही है और इतना सुनते ही तीनों उड़नछू हो जाते है। साथ एक अन्य लड़का जो बिचारा गली में लंगड़ाते हुए आ रहा होता है वो भी शादी के लिए आ रही लड़की सुन अपनी छतरी वहीं फेंक कर एक ही टांग पर भाग खड़ा होता है।
वायरल वीडियो को मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज
बता दें ये Viral Video रॉकी शर्मा 07 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अब तक करीब 19 मिलियन व्यूज आ चुके है और 5 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। 2.5 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को शेयर किया जा चुका है और साथ ही यूजर्स ने इसपर बड़े मजेदार कमेंट्स भी किए है। बहुत से यूजर्स को इस रील के क्रिएटर्स की एक्टिंग बड़ी पसंद आई है। बहुत से यूजर्स की लगड़ाते हुए युवक को भागते देख हंसी निकल रही है। भले ही ये रील एक मजाक के तौर पर बनाई गई हो पर हाल ही में हुई कुछ बर्बर घटनाओं में जिस तरफ शादीशुदा ,नवविवाहिता महिलाओं ने अपने पतियों का बेरहमी से कत्ल किया या करवाया है उसके बाद से कहा जा रहा है कि लड़के शादी को लेकर काफी सतर्कता तो बरत रहे है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।