Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 1 Aug 2025: Delhi से लेकर Uttarakhand तक, भयंकर...

कल का मौसम 1 Aug 2025: Delhi से लेकर Uttarakhand तक, भयंकर बारिश, तूफान से हाहाकार, तो Bihar, UP में बाढ़ की आहट; जानें IMD Report

कल का मौसम 1 Aug 2025: दिल्ली और एनसीआर में तो अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 1 Aug 2025: देशभर में लगातार मौसम का आतंक जारी है, चाहे वह पहाड़ हो या फिर मैदानी इलाका हो, वेदर की आंख मिचौली लगातार जारी है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में तो अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बिहार, यूपी में बाढ़ की आहट से ग्रामीण की परेशानी बढ़ गई है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक मौसम अपने रौद्र रूप दिखा रहा है। हिमाचल में तो 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है, तो वहीं उत्तराखंड में भी स्थिति कमौबेश एक जैसी ही है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 1 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi से लेकर Uttarakhand तक भयंकर बारिश की अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। हालांकि लगातार बारिश के कारण दिल्लीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, सुबह के वक्त सड़के पूरी तरह से जलमग्न थी, भारत मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और भी तेज बारिश की संभावना जताई है। इतना ही नहीं, IMD के अनुसार दिल्ली में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। वहीं अगर दिल्ली में कल का मौसम 1 Aug 2025 की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनारस पूसा, चांदनी चौक, नई दिल्ली समेत कई जगहों पर भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी विभाग ने बारिश का भयंकर अलर्ट जारी दिया है। बता दें कि अभी उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा जारी है।

Bihar, UP में कल का मौसम 1 Aug 2025 की मौसम कैसा रहेगा?

बिहार, यूपी में भी मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश का भयंकर अलर्ट जारी कर दिया है। अगर बिहार की बात करें तो यहां पर कोसी, गंडक नदी उफान पर है, तो वहीं यूपी में गंगा और यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। प्रयागराज में तो पानी मंदिरों में घुस गया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने छपरा, सासाराम बोधगया, हाजीपुर, बेगूसराय, भागलपुर समेत कई जिलों के लिए भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं अगर यूपी की बात करें तो विभाग ने आंधी, ओलावृष्टि, बारिश, बिजली गिरने की संभावना जताई है, जिसने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। इसके अलावा पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि असम और मेघालय में 2 अगस्त, 2025 को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।

Exit mobile version