Fog Alert 17 Jan 2026: शीतलहर से भारत के कई कोने का हाल बेहाल है और इस सब के बीच फॉग अलर्ट 17 जनवरी 2026 की बात करें तो इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से जो जानकारी दी गई है वह भारत के कई कोनों को हिला सकता है। आइए जानते हैं आखिर किसके लिए अलर्ट जारी किया गया है और कहां मौसम और भी बिगड़ सकता हैं। जहां कई जगह पर घने कोहरे के साथ शीत लहर का प्रकोप कहीं और भी ज्यादा बढ़ने वाले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि एक-दो दिन के भीतर तापमान में कुछ कमी दर्ज की जाएगी और मौसम सुहाना हो सकता है।
Fog Alert 17 Jan 2026 में जानें कहां है कोहरे का आतंक
फॉग अलर्ट 17 जनवरी 2026 की बात करें तो कहा जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अगले एक-दो दिनों के दौरान शीतलहर की संभावना है। उसके बाद मौसम सुहाना हो सकता है। उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5 दिनों के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब हरियाणा के कई हिस्सों में, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में उड़ीसा के कई इलाकों में घना से बहुत ज्यादा घना कोहरा छाया रह सकता है। विजिबिलिटी 50 मीटर से कम की नजर आएगी।
दिल्ली में क्या कोहरे और ठंड की पड़ेगी मार
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, चंडीगढ़ और मेघालय अलग-अलग इलाकों में भी विजिबिलिटी कम देखी जाएगी। फॉग अलर्ट 17 जनवरी 2026 की बात करें तो कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ ,उत्तर प्रदेश के कुल इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। वहीं आईएमडी की रिपोर्ट की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है लेकिन अगले तीन दिन तक दिन मुश्किल हो सकता है। शीत लहर के लिए अलर्ट जारी है और सुबह शाम घने कोहरे के लिए वार्निंग जारी की गई है।
जानिए कहां कहां है कोहरे और ठंड की डबल मार
गुजरात में फॉग अलर्ट 17 जनवरी 2026 की बात करें तो 6 दिनों के लिए आईएमडी की तरफ से घने कोहरे, ठंडा दिन और शीतलहर की चेतावनी दी गई। उत्तराखंड में 18 तारीख तक सुबह रात के घंटे में कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 21 जनवरी तक इससे निजात नहीं मिलेगी। वहीं पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 17 तारीख तक सुबह और रात के समय घना से घना घोड़ा छाए रहने की बहुत ज्यादा संभावना है।
बिहार से लेकर यूपी तक पर कोहरे का संकट
इसके साथ ही बताया गया है कि 19 तारीख तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 20 तारीख तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह और रात में घना से बहुत ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। बिहार के कुछ इलाकों में भी कोहरे की वजह से परेशानी हो सकती है तो असम और मेघालय में लोगों को मुश्किल में डाल सकता है।
बर्फबारी और बारिश भी कोहरे के साथ मचाएगा कोहराम
वहीं इसके साथ ही आईएमडी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 16 से 22 जनवरी के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की मध्य बर्फबारी होने की संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ जगह पर आने वाले दिनों में बारिश होने की आशंका जताई गई है।
