Sunday, May 18, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 19 May 2025: Delhi, Haryana में बारिश से बदला...

कल का मौसम 19 May 2025: Delhi, Haryana में बारिश से बदला मौसम का मूड, तो Kedarnath में बर्फीले तूफान का अलर्ट; Rajasthan में लू के अलर्ट से खलबली

Date:

Related stories

कल का मौसम 19 May 2025: दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कई ऐसे राज्य भी है, मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है, वहींं एक बार फिर पहाड़ों पर मौसम ने अपना कड़ा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। विभाग ने उत्तराखंड के खई जिलों में बर्फीले तूफान और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा यूपी बिहार में भी मौसम का आंख मिचौली लगातार जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 19 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi, Haryana में बारिश से बदला मौसम का मूड

बता दें कि दिल्ली हरियाणा में एक बार मौसम का मूड बदलता हुआ नजर आ रहा है, जिससे माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन, दिल्ली हरियाणा में मौसम सुहावना होने जा रहा है, जो दिल्लीवासियों के लिए खुशी की खबर है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 19 May 2025 की बात करें तो विभाग ने अक्षरधाम मंदिर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नरेला, पूसा, पालम, पीतमपुरा, कुतुब मीनार, राजघाट समेत खई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं तापमान में भी गिरावट आ सकती है। इसके अगर हरियाणा की बात करें तो वहीं भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, करनाल, कुरूक्षेत्र समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश और आंधी की संभावना जताई है।

Kedarnath में कल का मौसम 19 May 2025 कैसा रहेगा?

बता दें कि अभी उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा जारी है, हालांकि राज्य में बदलते मौसम के मिजाज ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, पहाड़ों पर तो मौसम विभाग ने बर्फीली तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है जो चिंता का विषय है, खासकर केदारनाथ के मौसम पूरी तरह से खराब होता जा रहा है। अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, रूद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, भीमताल, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत कई जिलों में बर्फीली तूफान के साथ भयंकर आंधी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है, साथ ही इस दौरान विभाग ने लोगों को घरों में रहने के लिए या किसी सुरक्षित स्थान पर ठहरने के लिए कहा है।

भोपाल, जयपुर, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
पटना3325
जयपुर4330
भोपाल4227
लखनऊ4028
रांची3423
दिल्ली4028
मुंबई3327
देहरादून3923
गुरूग्राम4125
गाजियाबाद4028

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सिय’ में हैं।

Latest stories