कल का मौसम 2 March 2025: पहाड़ों पर मौसम का रोद्र रूप देखने के मिल रहा है, हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर तेज बारिश और बर्फबारी के कारण कीचड़ का माहौल बन गया है। वहीं मैदानी इलाकों में भी लगातार मौसम खराब हो रहा है, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके अलावा मौसम में अचानक बदलाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो बारिश के बाद अब विभाग ने तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है, इसके अलावा यूपी, बिहार में भी लगातार कोहरा देखने को मिल रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 2 March 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक कल का मौसम कैसा रहने वाला है।
Delhi में तेज सतही हवाओं का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से दिल्लीवासियों ने धूप की शकल तक नहीं देखी है, लगातार हल्की बारिश और आसमान में छाए बादल ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी थी, वहीं अब आईएमडी ने तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे माना जा रहा है कि तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं अगर दिल्ली में कल का मौसम 2 March 2025 की बात करें तो आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है, इसके साथ ही कुतुब मीनार, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जंगपुरा, पालम, नरेला समेत कई जगहों पर विभाग ने तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम अपना रूप बदल सकता है।
Bihar, Uttar Pradesh में कल का मौसम 2 March 2025 कैसा रहेगा?
बिहार, यूपी में मौसम की मार लगातार जारी है, जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, अगर बिहार की बात करें तो बिहार में लगातार मौसम करवट ले रहा है, कभी घना कोहरा, तो कभी बारिश तो कभी शीतलहर ने लगातार परेशानी बढ़ा रखी है, वहीं अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो छपरा, गोपालगंज, सीवान, हाजीपुर, सोनपुर, भागलपुर, बेगूसराय समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं अगर यूपी में कल का मौसम की बात करें तो मथुरा, आगरा, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर समेत कई जगहों पर विभाग ने बारिश और घने कोहरे का संभावना जताई है।
पहाड़ों पर कल का मौसम 2 March 2025 कैसा रहेगा?
जम्मू कश्मीर से लेकर हिमचाल प्रदेश तक लगातर पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, बता दें कि बीते दिन चमौली में भूस्खलन आने से करीब 52 मजदूर लापता हो गए थे, हालांकि सबको ढूंढ लिया गया है, लेकिन उसमे से 4 मजदूर की मौत की खबरे सामने आ रही है। वहीं अगर पहाड़ों पर कल का मौसम 2 March 2025 की बात करें तो विभाग ने डलहौजी, नेनीताल, शीमला, कुल्लु, मनाली समेत कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं श्रीनगर, गुलमर्ग समेत कई जगहों पर विभाग ने बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है।