Monday, May 19, 2025
Homeकल का मौसमकल का मौसम 20 Feb 2025: सावधान! Delhi, Haryana में आसमानी आफत...

कल का मौसम 20 Feb 2025: सावधान! Delhi, Haryana में आसमानी आफत की चेतावनी, तो Bihar में आंधी-तूफान का अलर्ट; जानें कहां होगी बर्फबारी

Date:

Related stories

कल का मौसम 20 Feb 2025: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई थी, जिसके बाद लोगों को हल्की-हल्की गर्मी का एहसास देखने को मिल रहा था, वहीं अब एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है, जिसके कारण एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है, इसके अलावा पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 20 Feb 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि Bihar, Haryana समेत देश के अन्य राज्यों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

Delhi, Haryana में आसमानी आफत की चेतावनी

आपको बताते चले कि Delhi, Haryana समेत कई राज्यों में विभाग ने झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार सूर्फ भगवान अपना दर्शन दे रहे थे, जिसकी वजह से हल्की-हल्की गर्मी का अहसास भी होने लगा था, लेकिन मौसम में आए इस बदलाव के बाद एक बार फिर दिल्लीवासियों को ठंड का एहसास हो सकता है। अगर दिल्ली में कल का मौसम की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी, चांदनी चौक, पीतमपुरा, प्रगति मैदान, पूसा, कुतुब मीनार समेत कई जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अगर हरियाणा में कल का मौसम 20 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, गुरूग्राम, पानीपत, फरीदाबाद समेत कई जगहों पर बारिस की संभावना जताई है, साथ की तेज हवाओं को लेकर भी विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Bihar में कल का मौसम 20 Feb 2025 कैसा रहेगा?

बिहार में मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, जिसके कारण बिहारवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कभी कोहरा तो कभी पछुआ ने लोगों की हालत खराब कर रखी है। वहीं एक बार बिहार के मौसम में बदलाव होने जा रहा है, गौरतलब है कि बिहार में लगातार ठंड लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है, वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर बिहार में कल का मौसम 20 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने सासाराम, छपरा, सिवान, कटिहार, गया, गोपालगंज, बेगूसराय समेत कई जगहों पर विभाग आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है, इसके अलावा विभाग ने बारिश के समय लोगों को घर से नहीं निकलने को भी कहा है।

Kashmir में कल का मौसम 20 Feb 2025 कैसा रहेगा?

मैदानी इलाकों में लोगों को हल्की ठंड से राहत मिली है, लेकिन अभी पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी है, जो आफत का सबब बनी है, हालांकि पर्यटक इसका जमकर लुत्फ उठा रहे है, इसी बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में बारिश, आंधी, और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है, गौरतलब है कि फरवरी का महीना खत्म होने के कगार पर है, लेकिन अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं अगर कश्मीर में कल का मौसम 20 Feb 2025 की बात करें तो बनिहाल, गुलमर्ग, कुपवाड़ा, श्रीनगर, ऊधमपुर, मीरपुर समेत कई जगहों पर बारिश, बर्फबारी और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल15°C31°C
गुरूग्राम11°C23°C
रांची16°C28°C
लखनऊ14°C29°C
कोलकाता22°C28°C
बेंगलुरू16°C33°C
दिल्ली15°C25°C
जयपुर13°C29°C
पटना18°C29°C
मुंबई19°C35°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी शीतलहर ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories