Saturday, March 22, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 17 Feb 2025: Punjab, Haryana में शीतलहर बढ़ाएगी कनकनी,...

कल का मौसम 17 Feb 2025: Punjab, Haryana में शीतलहर बढ़ाएगी कनकनी, तो Uttarakhand में आंधी, बारिश की संभावना, जानें कहा होगी बर्फबारी

Date:

Related stories

कल का मौसम 17 Feb 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में अब हल्की-हल्की गर्मी की वापसी हो रही है, दिल्ली समेत कई राज्यों में तो दोपहर के वक्त तेज धूप निकल रही, हालांकि फरवरी में ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, विभाग के अनुसार इस बार गर्मी की जल्दी वापसी हो सकती है, हालांकि कई ऐसे राज्य भी है, जहां अभी भी मौसम की आंख मिचौली शामिल है, जिसमे यूपी, बिहार, Punjab और Haryana शामिल है। साथ ही अभी भी पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी जारी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 17 Feb 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है, चलिए आपको बताते है कि देश में कल का मौसम कैसे रहना वाला है।

Punjab, Haryana में शीतलहर बढ़ाएगी कनकनी

गौरतलब है कि पहाड़ों से सटे होने के कारण पंजाब में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है, इसके अलावा पंजाब में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है, जिसके कारण स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है, आलम यह है कि लोगों को अभी भी मोटी-मोटी जैकटे पहननी पड़ रही है, वहीं कमोबेस हरियाणा में भी स्थति एक जैसी ही है, अगर पंजाब में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने पटियाला, लुधियाना, अमृतसर, फगवाड़ा समेत कई जिलों में विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं अगर हरियाणा में कल का मौसम 17 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने हरियाणा, गुरूग्राम, सोनीपत, पानीपत समेत कई जिलों में विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है।

Uttarakhand में कल का मौसम 17 Feb 2025 कैसा रहेगा?

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बारिश और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी कर दी है। गौरतलब है कि पहाड़ों पर लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है। फरवरी में भी बर्फबारी और बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। उत्तराखंड में अगर कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बद्रीनाथ, चमौली, देवप्रयाग, गंगोत्री, गुप्तकाशी, लोहाघाट, रानीखेत, यमुनोत्री समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश और आंधी की चेतावनी जारी कर दी है, वहीं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पहाड़ों का मौसम ऐसे ही रहने वाला है।

कश्मीर में कल का मौसम 17 Feb 2025 कैसा रहेगा?

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी जारी है, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का साामना करना पड़ रहा है। फरवरी का महीना आधा हो चुका है, लेकिन अभी भी मौसम का मिजाज बदल रहा है, जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ी गई है, अगर जम्मू-कश्मीर में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने अनंतनाग, बनिहाल, गुलमर्ग, कुपवाड़ा, मीरपुर, श्रीनगर समेत कई जिलों के लिए विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है, जानकारी के मुताबिक बर्फबारी के बाद फरवीर के महीने में भी सैलानियों की तादात में बढ़ोतरी देखी गई है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल1433
गुरूग्राम1227
रांची1429
लखनऊ1230
कोलकाता2330
बेंगलुरू1633
दिल्ली1129
जयपुर1632
पटना1527
मुंबई2135

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी शीतलहर ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories