Tuesday, May 20, 2025
Homeकल का मौसमकल का मौसम 26 April 2025: सावधान! Delhi, Rajasthan में अगले दो...

कल का मौसम 26 April 2025: सावधान! Delhi, Rajasthan में अगले दो दिन हीटवेव का अलर्ट, तो इन राज्यों में भयंकर बारिश, वज्रपात से मचेगा हाहाकार; फटाफट देेखें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 26 April 2025: देश में मौसम की आंख मिचौली एक बार फिर चालू हो गई है, हालांकि उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का रौद्र रूप दिखना शुरू हो गया है, राजधानी दिल्ली में तापमान 42 डिग्री पहुंच चुका है, तो वहीं राजस्थान समेत कई इलाकों में ताापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो करें कई जगहों पर अभी भी आसमानी आफत ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। हालांकि वहां भी धीरे-धीरे तापमान बढ़ता जा रहा है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। चलिए आपको बताते है कि आईएमडी द्वारा जारी कल का मौसम 25 April 2025 का पुर्वानुमान क्या है।

Delhi, Rajasthan में अगले दो दिन हीटवेव की चेतावनी

राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, सुबह 10 बजे के बाद मानो सूरज निगलने के लिए तैयार है। सुबह के भयंकर इतनी भयंकर धूप हो जा रही है। बताते चले कि दिल्ली में तो तापमान 42 डिग्री तक पहुंच चुका है, अगर दिल्ली में कल का मौसम 25 April 2025 की बात करें तो विभाग ने नरेला, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पूसा, पीतमपुरा, प्रगति मैदान समेत कई जगहों पर हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं अगर राजधानी राजस्थान की बात करें तो रााजस्थान का तापमान सातवें आसमान पर है बता दें कि ऐस जिले है, जहां तापमान 45 तक पहुंच चुका है, अगर यहां कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने अजमेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर समेत कई जगहों पर हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। बाड़मेर में तो तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है।

झारखंड समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा कल का मौसम 26 April 2025?

झारखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। गौरतलब है कि एक बार फिर इन राज्यों में आईएमडी ने भयंकर बारिश, आंधी, वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर झारखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने रामपुर, बोकारो, जमशेदपुर, टाटानगर, रांची समेत कई जगहों पर विभाग ने आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर हिमाचल प्रदेश में कल का मौसम 26 April 2025 की बात करें तो विभाग ने बिलासपुर, चंबा, डलहौजी, धर्मशाला, हमीरपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं जम्मू कश्मीर में भी स्थिति ऐस ही रहने वाली है, यानि श्रीनगर, बालटाल समेत कई जगहों पर आसमानी आफत का अलर्ट है।

Delhi, Patna, Jaipur समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमा
गुरूग्राम4123
रांची3925
लखनऊ4125
कोलकाता3828
बेंगलुरू3321
दिल्ली4223
जयपुर4226
पटना4026
भोपाल3924
मुंबई3323

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Latest stories