Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 27 April 2025: कपाट खुलने से पहले Kedarnath में...

कल का मौसम 27 April 2025: कपाट खुलने से पहले Kedarnath में भारी बारिश का अलर्ट, तो Rajasthan, Bihar में लू की चेतावनी; चेक करें उत्तर भारत की वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 27 April 2025: मानसून से पहले भारत में लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है, कहीं भयंकर गर्मी तो कहीं आंधी बारिश ने लोगो की मुसीबत बढ़ा रखी है। इसी बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल केदरानाथ कपाट खुलने से पहले आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, गौरतलब है कि 2 मई को केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे। इसके अलावा बिहार और राजस्थान में भी विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है, इसी बीच विभाग ने कल का मौसम 27 April 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Kedarnath में कल का मौसम 27 April 2025 कैसा रहेगा?

बता दें कि 2 मई को केदरानाथ के कपाट खोले जाएंगे, जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसी बीच कपाट खुलने से पहले विभाग ने उत्तराखंड के खई जगहों पर आंधी, ओलावृष्टि और बर्फबारी जारी कर दिया है, जिसमे केदारनाथ भी शामिल है। अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, गुप्तकाशी, हेमकुण्ड साहिब, जोशीमथ, लोहाघाट समेत कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि अगले 2 या 3 दिन के बाद भक्त केदारनाथ की और रूख करेंगे। वहीं अब देखना होगा कि कपाट खुलने के वक्त वहां का मौसम कैसा रहता है।

Rajasthan, Bihar में लू की चेतावनी से सहमे ग्रामीण

बिहार, राजस्थान में भयंकर लू की चेतावनी ने ग्रामीणों की टेंशन बढ़ गई है, बता दें कि तापमान बढ़ने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत गाय, भैंस जैसे जानवरों को होता है, उन्हें बहुत ज्यादा गर्मी लगती है। इसके अलावा विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर 12 बजे के बाद घर से न निकलने की सलाह दी है। वहीं अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने आरा, छपरा, हाजीपुर, पटना, बोधगया समेत कई जगहों पर विभाग ने लू की भयंकर चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो विभाग ने अजमेर, अलवर, धोलपुर, जयपुर समेत कई जगहों पर विभाग ने लू और तेज हवाओं की चेतावनी जारी कर दी है।

उत्तर भारत में कल का मौसम 27 April 2025 कैसा रहेगा?

बता दें कि उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो राजधानी दिल्ली में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है, अगर दिल्ली में कल का मौसम 27 April 2025 की बात करें तो विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, कुतुब मीनार, पूसा, समेत कई जगहों पर भयंकर गर्मी की संभावना जताई है। इसके अलावा पंंजाब,एमपी में भी मौसम की स्थिति ऐसी ही है, यानि ज्यादाातर राज्यों में गर्मी का लगातार प्रकोप बढ़ रहा है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है।

Delhi, Patna, Jaipur समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
रांची36°C24°C
लखनऊ40°C24°C
कोलकाता36°C27°C
बेंगलुरू33°C21°C
दिल्ली40°C25°C
जयपुर41°C25°C
पटना38°C25°C
गुरूग्राम41°C22°C
भोपाल40°C23°C
मुंबई34°C24°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Latest stories