कल का मौसम 28 July 2025: देशभर में मौसम का कहर इस कदर जारी है, कि मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक हर जगह, अफरा-तफरा मची हुई है। लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो रहे है। भयंकर आंधी, बारिश तूफान के कारण लोग अपनी जान गवां रहे है, लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर पहाड़ों की बात करें तो मौसम लगातार आंख मिचौली खेल रहे है। हिमाचल उत्तराखंड समेत कई जगहों पर भूस्खलन बादल फटने की खबर सामने आ रही है, जिससे कई लोगों की मौत हो गई है। उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही रही है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 28 July 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Bihar, Rajasthan में दिखेगा आसफानी आफत का प्रकोप
बिहार में लगातार आसमानी आफत का कहर जारी है, कई जिलों में तो बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। लोग अपने घरों को छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गए है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्यों में भयंकर बारिश, आंधी, बिजली और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर बिहार में कल का मौसम 28 July 2025 की बात करें तो विभाग ने छपरा, आरा, सासाराम, समस्तीपुर, हाजीपुर समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, तो राजस्थान के अलवर, भरतपुर, जैसेलमेर, बीकानेर, दौसा समेत कई जिलों के लिए विभाग ने भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
पहाड़ों पर कल का मौसम 28 July 2025 कैसा रहेगा?
पहाड़ों पर लगातार मौसम खराब होता जा रहा है लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है। लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए है। सड़के पूरी तरह से टूट गई है। लोगों को जरूरी चीजों के लिए प्रशासन पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बता दें कि पहाड़ों पर कुदरत का कहर इस कदर देखने को मिल रहा है कि घर, गाड़ी लोग सब मलबे में दबे हुए है, हिमाचल में केवल 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं उत्तराखंड में जान माल का बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं अगर कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने दोनों राज्यों के लिए भयंकर भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट जारी कर दिया है।