कल का मौसम 4 Aug 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक, मौसम का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। राजधानी दिल्ली में तो अगले कुछ दिनों के लिए विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो हिमाचल और उत्तराखंड में भूस्खलन और बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है। बिहार यूपी में तो बाढ़ जैसे स्थिति हो गई है। प्रयागरजार में निचली इलाकों में पानी घुसना शुरू हो गया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 4 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Himachal, Jharkhand में ओलावृष्टि, भूस्खलन से मचेगा हाहाकार
उत्तराखंड के चमोली जिले में हेलंग डैम साइट पर अचानक भारी भूस्खलन हुआ, जिससे वहां काम कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। हिमाचल प्रदेश में लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला लाहौल घाटी का है, जहां जिस्पा के पास बादल फटने से लेह-मनाली हाईवे अवरुद्ध हो गया है। गौरतलब है कि केवल हिमाचल में आसमानी आफत के कारण 115 लोगों से अधिक की जान जा चुकी है।
अगर हिमाचल में कल का मौसम 4 Aug 2025 की बात करें तो विभाग ने धर्मशाला, कलपा, कांगड़ा, कसौली, सोलन समेत कई जिलों के लिए अत्याधिक बारिश, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर झारखंड की बात करें तो आईएमडी ने रामपुर, रांची, टाटा, जमेशदपुर समेत कई जिलों के लिए बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है।
UP में कल का मौसम 4 Aug 2025 कैसा रहेगा?
वाराणसी-प्रयागराज के 1 लाख घरों में गंगा का पानी भर गया है। इसके अलावा UP के 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। गौरतलब है कि इन जगहों पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं यूपी सरकार के कई मंत्री बाढ़ वाले इलाके में स्थिति का जायजा ले रहे है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम के लिए भयंकर बारिश, आंधी, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। लोग अपने घरों को छोड़कर शिविरों में रहने के लिए मजबूर हो गए है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, 05 अगस्त, 2025 को केरल और तमिलनाडु में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। पहाड़ों पर भी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।