कल का मौसम 8 Feb 2025: शीतलहर के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों में विभाग ने तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है। कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, तो कहीं शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, हालांकि राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ दोपहर के वक्त हल्की धूप से राहत मिल रही है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 8 Feb 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि कल का मौसम कैसा रहने वाला है।
Bihar, Haryana में कोहरे का कहर
बिहार में ठंड का सितम अभी लगातार जारी है। कई दिनों से लगातार घने कोहरे का कहर जारी है, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आलम यह है कि लोगों को अभी भी मोटे-मोटे जैकेट और टोपी पहनकर बाहर निकलना पड़ रहा है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है, अगर बिहार में कल का मौसम 8 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने छपरा, सिवान, गोपालगंज, सहरसा, हाजीपुर, बक्सर समेत कई जिलों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो आईएमडी ने गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, भिवानी समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अंबाला, गोहाना समेत कई जगहों पर विभाग ने तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है।
Punjab में कल का मौसम 8 Feb 2025 कैसा रहेगा?
पहाड़ों से सटे होने के कारण पंजाब में भी मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है। वहीं इससे पहले पंजाब में बारिश का कारण ठंड बढ़ गई थी। अगर पंजाब में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने अबोहर, लुधियाना, जालंधर, बठिंडा समेत कई जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा होशियारपुर, पठानकोट, पटियाला समेत कई जिलों आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
Jammu Kashmir में कल का मौसम 8 Feb 2025 कैसा रहेगा?
पहाड़ों पर अभी भी लगातार बर्फबारी जारी है, इसी बीच विभाग ने जम्मू कश्मीर के कई जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर जम्मू कश्मीर में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने गुलमर्ग, कुपवाड़ा, पहलगांव, श्रीनगर, बटौत समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पहाड़ों पर भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।