Monsoon Alert 13 July 2025: देशभर में मानसून तो आ गया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार मौसम का कहर जारी है, अगर पहाड़ों की बात करें तो वहां लगातार बारिश हो रही है, बारिश के स्थिति धीरे-धीरे बेहद खराब होती जा रही है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है, लगातार जान माल का नुकसान देखने को मिल रहा है, हिमाचल में ही 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं कई अभी भी लापता है,
जगह-जगह भूस्खलन की खबरे सामने आ रही है, सड़के टूट चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ चुकी है। वहीं अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनती जा रही है, तो कई जगहों जलजमाव की स्थिति बन गई है। इसी बीच आईएमडी ने Monsoon Alert 13 July 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
MP, Rajasthan में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट
एक बार फिर मौसम विभाग ने MP, Rajasthan में अगलेे 3 तीनों तक भयंकर बारिश, आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अगर मध्यप्रदेश में कल के Monsoon Alert 13 July 2025 की बात करें तो विभाग ने बीना, भोपाल, बालाघाट, भोपाल, भिंड समेत कई जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली गिरने और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो विभाग ने जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर समेत कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, बता दें कि इससे पहले आई बारिश से पूरा राजस्थान पानी, पानी हो गया था, सड़के टूट गई थी, आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई थी। एक बार फिर विभाग ने अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है।
UP में आसमानी आफत का कहर लगातार जारी
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके अलावा अगर कल का मौसम की बात करें को विभाग ने कानपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर अन्य राज्यों की बात करें तो विभाग ने गले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ/कई स्थानों पर आंधी, बिजली गिरने के साथ अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 12 से 15 तारीख के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही 12 से 16 तारीख के दौरान गुजरात क्षेत्र में भी भारी वर्षा की संभावना है।