Monsoon Alert 20 July 2025: देशभर में मानसून का कहर लगातार जारी है, आलम यह है कि लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए है। दिल्ली, नोएडा से लेकर बिहार, झारखंड, एमपी समेत कई जिलों में मौसम विभाग का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें लगातार स्थिति लगातार भयावह हो रही है, लोग घरों में रहने के लिए मजबूर है। हिमाचल में मौसम के कहर इस कदर है कि सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। वहीं हजारों गाड़ियां मलबे के अंदर दब गई है। लोग जरूरी चीजे खरीदने के लिए प्रशासन पर निर्भर है। इसी बीच आईएमडी ने Monsoon Alert 20 July 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
UP में ओलावृष्टि, बिजली गिरने का अलर्ट – Monsoon Alert 20 July 2025
मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल से 22 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी हैं। विभाग के अनुसार 21 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं यही स्थिति रहेगी। सीएम योगी ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, जनहानि/पशुहानि पर तुरंत राहत राशि वितरित करें, घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। जलजमाव की स्थिति में तुरंत जलनिकासी सुनिश्चित करें। अगर कल के Monsoon Alert 20 July 2025 की बात करें तो विभाग ने कानपुर, लखनऊ, देवरिया, बलिया समेत कई जिलों में तेज बारिश, आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है।
MP में भयंकर बारिश की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन
सतना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिला मुख्यालय के कई क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं. पुल पूरी तरीके से डूब गए हैं. लोग जान जोखिम में डालकर तैरकर पुल पार कर रहे हैं। वहीं मप्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने केरल में बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है, जिसके तहत पाँच उत्तरी जिलों – कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम – के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।