Monsoon Alert 4 Aug 2025: बीते दिन से ही दिल्ली -एनसीआर मे झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम खुशनुमा तो हो गया, लेकिन दिल्ली केे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, सुबह उठते ही सड़कें जलमग्न थी। राहत की बात यह थी की आज रविवार था, जिसकी वजह से सड़कों में गाड़ियों की संख्या कम थी। इसके अलावा उत्तराखंड में विभाग का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि लोग घरों से निकलने में कतरा रहे है, क्योंकि गांव से मुख्य सड़क पूरी तरह से टूट गया है। इसके अलावा बिहार, यूपी में भी बाढ़ आ गई है, जिससे कई जिले प्रभावित हो गए है। इसी बीच आईएमडी ने Monsoon Alert 4 Aug 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Delhi-NCR में मूसलाधार बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट – Monsoon Alert 4 Aug 2025
दिल्ली-एनसीआर के इलाके में जबरदस्त बारिश हुई है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में पहले हल्की बारिश देखने को मिली और उसके बाद बारिश ने जोर पकड़ा, बारिश का कहर इस कदर था, कि दिल्ली की वीवीआईपी सड़कें पूरी तरह से डूब गई। इसी बीच मौसम विभाग ने कल के Monsoon Alert 4 Aug 2025 को लेकर कुतुब मीनार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, चांदनी चौक समेत कई जिलों में बारिश, आंधी और तूफान का जोरदार अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं फरीदाबाद, गुरूग्राम, गाजियाबाद, नोएडा में स्थिति ऐसी ही रहने वाली है। गौरतलब है कि इस बार दिल्ली में मानसून लगातार एक्टिव है। बारिश शुरू होने के बाद कई घंटों तक चल रही है। जो गर्मी से राहत तो दे रही है, लेकिन परेशानी का सबब बनी हुई है।
Uttarakhand कुदरत के कहर से जीवन अस्त-व्यस्त
ऊना ज़िला में हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
नदी-नालों का जलस्तर ख़तरनाक रूप से बढ़ गया है और कई घरों तथा दुकानों में पानी भरने की चिंताजनक ख़बरें आ रही हैं। उत्तराखंड के लिए विभाग ने भूस्खलन, बादल फटने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो 04-06 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा तथा मैदानी इलाकों में कई/कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा तेलंगाना में कुछ/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।