Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 13 May 2025: बाप रे! UP-Delhi समेत उत्तर भारत...

कल का मौसम 13 May 2025: बाप रे! UP-Delhi समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लौटा उमस व लू का दौर, उत्तराखंड में बारिश देगी राहत; चेक करें लेटेस्ट अपडेट

कल का मौसम 13 May 2025: आईएमडी ने पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत उत्तर भारत के अन्य कई राज्यों में लू और उमस का दौर लौटने के आसार जताए हैं। इस दौरान तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार जताए गए हैं जो कि मौसम के बदलते समीकरण को दर्शाता है।

0
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

कल का मौसम 13 May 2025: बदलते मौसम के दौर ने सभी को अचंभा में डाल दिया है। कहीं झमाझम बारिश, कहीं आग रूपी धूप की किरणें लू और उमस का कारण बन रही हैं। स्थिति ये हैं कि लोग तप रहे हैं और राहत की आस में नजर जमाए बैठे हैं। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 13 May 2025 को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट साझा किए हैं। आईएमडी की ओर से साझा की गई पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लू व उमस का दौर लौट सकता है। उत्तराखंड के ऋषिकेश, देवप्रयाग, देहरादून, पंतनगर में बारिश के आसार हैं जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं कश्मीर, हिमाचल और दक्षिण में स्थित तमिलनाडु, केरल में भी झमाझम बारिश दर्ज की जा सकती है।

UP-Delhi समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लौटा उमस व लू का दौर

यदि आप उत्तर भारत के किसी राज्य के निवासी हैं तो अब आपको मौसम के बदलते चक्र से सावधान होना होगा। दरअसल, आईएमडी ने यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश,राजस्थान, बिहार, झारखंड में लू व उमस के दौर लौटने के आसार जताए हैं। यूपी में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ समेत कई जिलों में तगड़ी लू और उमस देखने को मिल सकती है। दिल्ली में भी चांदनी चौक, पालम, अक्षरधाम, सफदरगंज समेत कई स्थानों पर भीषण गर्मी दर्ज की जा सकती है। दिल्ली से इतर मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, दतिया, दामोह, छिंदवाड़ा और हरियाणा में सिरसा, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, भिवानी समेत कई जिलों में भीषण लू व उमस महसूस की जाएगी।

उत्तराखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम 13 May 2025?

राहत भरी खबर उन लोगों के लिए जो उत्तराखंड के निवासी हैं या अभी उनकी उपस्थिति चार धाम यात्रा या अन्य उद्देश्य से देवभूमि में है। दरअसल, आईएमडी ने पूर्वानुमान रिपोर्ट साझा करते हुए ऋषिकेश, चंपावत, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, गंगोत्री, यमुनोत्री, पंतनगर, गढ़वाल समेत कई स्थानों पर भारी वर्षा के आसार जताए हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवा का झोंका भी महसूस किया जाएगा जो कि मौसम को सुनहरा बनाएगा।

पटना, रांची, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

रांची, लखनऊ और पटना समेत देश के कुछ प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
रांची 2538
लखनऊ2742
पटना2941
देहरादून2137
दिल्ली2640
मुंबई2635
गुरुग्राम2537
भोपाल2436

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version