Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 2 May 2025: आंधी, बारिश, बर्फबारी और लू! मौसम...

कल का मौसम 2 May 2025: आंधी, बारिश, बर्फबारी और लू! मौसम के बदले मिजाज से Delhi, UP, Rajasthan तक चौतरफा घिरेंगे लोग; IMD रिपोर्ट देख सिर चकराएगा

Date:

Related stories

कल का मौसम 2 May 2025: भारी बदलाव से गुजर रहे देश में मौसम का मिजाज भी तेजी से बदल रहा है। एक ओर दक्षिण और दिल्ली एनसीआर में आंधी बारिश के आसार हैं, तो वहीं चार धाम यात्रा की आगाज के बाद श्रद्धालुओं से भरे उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है। ऐसा हम नहीं, बल्कि मौसम विभाग की ओर से आशंका जताई गई है। आईएमडी ने कल का मौसम 2 May 2025 से जुड़े लेटेस्ट पूर्वानुमान रिपोर्ट साझा करते हुए कई संभावनाओं की इशारा किया है। आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में लोग मौसम की चौतरफा मार से जूझेंगे। इसमें आंधी, बारिश, लू और बर्फबारी जैसे मौसमी फैक्टर शामिल हैं। ऐसे में आइए हम आपको IMD की लेटेस्ट पूर्वानुमान रिपोर्ट साझा करते हैं, ताकि आपको आसानी से कल के संभावित मौसम से जुड़ी जानकारी मिल सके।

दिल्ली, यूपी के साथ उत्तराखंड, हरियाणा में भी बदलेगा मौसम का मिजाज!

आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट लोगों के लिए चेतावनी के समान है। विभाग ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों के हिस्से में राहत भरी अपडेट साझा की है। इसके तहत आगामी कल चांदनी चौक से लेकर अक्षरधाम, सफदरगंज, पालम, लोधी रोड तक बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं यूपी के पश्चिमी में स्थित गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ में भी ठंडी हवाएं मौसम का रुख बदल सकती हैं। पूर्वांचल में स्थित गोरखपुर, गाजीपुर, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़ जैसे जिलों में लू और तपती धूप का कहर जारी रह सकता है। यूपी से इतर हरियाणा में भी लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है और रोहतक, करनाल, कुरुक्षेत्र, भिवानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत के बाद पहाड़ी इलाके केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री समेत अन्य कई जगहों पर आगामी दिवस बर्फबारी हो सकती है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में कल का मौसम 2 May 2025 कैसा रहेगा?

ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आगामी दिन तेज धूप व लू की स्थिति रहेगी। कोटा से लेकर जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, टोंक जैसे इलाके लू की ज़द में आ सकते है। ऐसी स्थिति में लोगों को तपती धूप के साथ लू का सामना करना पड़ सकता है, जो उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। राजस्थान के इतर मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में भी शुष्क हवाएं बारिश को आकर्षित करेंगी। इससे उमस बढ़ेगी और घटता तापमान मौसम के मिजाज को पूरी तरह से बदलेगा। वहीं भोपाल, इंंदौर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, दतिया, दामोह जैसे जिलों में लू लोगों के लिए चिंता का सबब बन सकती है।

देहरादून, मसूरी और लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

मसूरी, लखनऊ व देहरादून समेत देश के इन प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
देहरादून2434
मसूरी1622
लखनऊ2636
पटना2534
रांची2032
दिल्ली2737
बेंगलुरु2133
मुंबई2735
अहमदाबाद2642

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories